herzindagi
easy festive hairstyles at home

त्योहारों पर साड़ी-लहंगे संग 10 मिनट में खुद बनाएं एक्ट्रेसेस जैसी Hairstyle, दिखेंगी अप्सरा

Actresses hairstyle for festive season: त्योहारों के मौसम में यदि आपको अपना लुक गॉर्जियस बनाना है तो आप अपने साड़ी और लहंगे के संग एक्ट्रेसेस जैसी खूबसूरत हेयर स्टाइल को बना सकती हैं। यह ट्रेंडी हेयर स्टाइल 10 मिनट में बनकर तैयार हो जाएंगी।
Editorial
Updated:- 2025-07-27, 10:11 IST

फेस्टिव सीजन कुछ दिनों में शुरू होने जा रहा है। ऐसे में हर त्योहार पर महिलाएं खूबसूरत ऑउटफिट पहनकर खूब सजती-संवरती हैं। जिसमें ज्वेलरी से लेकर मेकअप और हेयर स्टाइल का भी अहम रोल होता है। अधिकतर महिलाओं का कहना है कि वो मेकअप तो कर लेती हैं, लेकिन उनको हेयर स्टाइल बनाते वक्त सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। ऑउटफिट के हिसाब से हेयर स्टाइल को सेट करना एक चुनौती भरा काम होता है। खासकर हमें साड़ी और लहंगे लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए उसके साथ एक बढ़िया ही हेयर स्टाइल बनाना बहुत जरूरी होता है। एक सुंदर सी हेयर स्टाइल हमारे लुक को आकर्षक बना देती है। ऐसे में यदि आप भी हेयर स्टाइल को लेकर अक्सर कंफ्यूज रहती हैं और आपको हेयर स्टाइल बनाने में दिक्कत होती है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में एक्ट्रेसेस की कुछ ट्रेंडी और आसान हेयर स्टाइल दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप फेस्टिव सीजन में स्टाइल करके अपना लुक ग्लैमरस बना सकती हैं। इन हेयर स्टाइल को आप लहंगे और साड़ी के संग पेयर करके खुद को परफेक्ट लुक दे सकती हैं।

ब्रेड विद बन हेयर स्टाइल

आप यदि फेस्टिव सीजन में अपना लुक अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं तो जान्हवी कपूर के जैसी ब्रेड बन हेयर स्टाइल बेस्ट रहेगी। इसको आप अपनी साड़ी और लहंगे दोनों के संग पेयर कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक ब्रेड बनानी होगी। उसके बाद आप चोटी को रोल करते हुए लो बन बना लें और हेयर पिन की मदद से उसे टक कर लें। इसके बाद आप मार्केट से फ्लावर सा सिंपल गजरा लेकर बन के चारों तरफ कवर करें। आप चाहे तो बीच में कोई गोल एक्सेसरीज भी लगा सकती हैं। इस तरह आपका ब्रेड बन हेयर स्टाइल बनाकर तैयार हो जायेगा।

bun hairstyle

पोनी हेयर स्टाइल

यदि आपके बाल भी माधुरी दीक्षित की तरह छोटे हैं तो आप इस तरह से बालों को रफ कर लें। उसके बाल पौनी बनाएं। इस पौनी को आप बालों से ही टक करें। ऐसे में आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा। इस तरह की पोनी हेयर स्टाइल फेस्टिव सीजन में काफी डिसेंट लुक देती हैं। यह हेयर स्टाइल साड़ी के साथ ज्यादा जंचती है। इसको आप बिना किसी की मदद के आसानी से बना सकती हैं।

ये भी पढ़ें: शादी में पाना चाहती हैं न्यू लुक तो ये 3 तरह के ट्रेंडिंग हेयर स्टाइल करें ट्राई

यह विडियो भी देखें

poni hair style

हाफ टक विद कर्ल

यदि आपको लहंगे के साथ त्योहारों के सीजन में गॉर्जियस लुक चाहिए तो जन्नत जुबैर की सिंपल सोबर और आकर्षक हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले सभी बालों को कर्ल कर लेना है। इसके बाद हाफ बालों को लेकर हेयर पिन से टक करें। साथ में बीच में या साइड अपने साड़ी या लहंगे की मैचिंग की हेयर एक्सेसरीज को लगाएं। इससे लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आएगा।

ये भी पढ़ें: बालों का हेयर स्टाइल लगेगा अट्रैक्टिव, जब क्रिएट करेंगी मैसी लुक

curley hair

लांग ब्रेड विद एक्सेसरीज  

यदि आपके बाल भी एक्ट्रेस आमना शरीफ की तरह लंबे है तो लांग ब्रेड विद एक्सेसरीज लुक को ट्राई कर सकती हैं। यह हेयर स्टाइल आपके लुक को रॉयल टच देती है। इसको आप आपने लहंगे के साथ पेयर करें। ब्रेड बनाने के बाद आप भी एक्ट्रेस की तरह अपने ऑउटफिट के मैचिंग के फ्लावर को लाकर थोड़ी-थोड़ी दूर पर टक करें। 

braid hair style

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/aamana sharif/Madhuri dixit/Jannat Zubair/sukrit grover

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।