साउथ की फेमस एक्ट्रेस श्रिया सरन को भला कौन नहीं जानता हैं। बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड फिल्मों में श्रिया एक जाना- माना चेहरा है, आप में से कई लोग श्रिया को दृश्यम फिल्म फिल्म के बाद से जानते हैं। श्रिया खासतौर पर अपनी एक्टिंग स्किल्स और खुबसूरत अदाओं के लिए भी जानी जाती हैं, बता दें कि श्रिया अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर फोटोज साझा किया करती हैं, जिन्हें देखकर आप कह सकती हैं कि उनका फैशन सेंस काफी यूनिक है। वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल श्रिया दोनों ही लुक्स में बेहद स्टाइलिश नजर आती हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रेस श्रिया सरन के बेस्ट साड़ी लुक्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप भी अपने लुक को बड़ी ही खूबसूरती के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं। तो देर किस बात की आइए नजर डालते हैं श्रिया के इन बेस्ट साड़ी लुक्स पर-
येल्लो ट्रेडिशनल साड़ी -
श्रिया अक्सर मौकों पर ट्रेडिशनल साड़ी पहने हुए नजर आती हैं, जिससे उनका साड़ी के प्यार साफ-साफ झलकता है। इस लुक में श्रिया ने येल्लो कलर की ट्रेडिशनल साड़ी को स्टाइल किया है, जिसमें खूबसूरत सिल्वर वर्क देखने को मिलता है। इस साड़ी की खासियत इसका खूबसूरत बॉर्डर है, जिसमें साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर वर्क किया गया है। साड़ी के साथ श्रिया ने मैचिंक एमब्रॉइडेड ब्लाउज पहना है, जो कि प्लंगिंग नेकलाइन में डिजाइन किया गया है। मेकअप की बात करें ति श्रिया ने इस लुक में बेहद लाइट मेकअप किया है, वहीं बालों में कर्ल्स के साथ श्रिया ने इस एलिगेंट लुक को कंप्लीट किया है।
टिप्स-
- इस तरह की डीप नेकलाइक के साथ आप चाहें तो हैवी नेकलेस या चोकर स्टाइल कर सकती हैं।
- एलिगेंट साड़ियों के साथ जूड़ा और गजरा और भी ज्यादा स्टाइलिश लगते हैं।
व्हाइट साड़ी-
आजकल मार्केट में तरह-तरह की डिजाइनर साड़ियां आती हैं, ऐसे में आप श्रिया के इस व्हाइट साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। बता दें कि इस लुक में श्रिया ने आइवरी कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें गोल्डन वर्क देखने को मिलता है। साड़ी के साथ श्रिया ने फ्लोरल लाइन का खूबसूरत ब्लाउज कैरी किया है, जिसमें येल्लो और पिंक कलर की बेहद खूबसूरत एंमब्रॉयड्री देखने को मिलती है। साड़ी की लेस डीटेलिंग उनके इस लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाती है। साड़ी के साथ श्रिया ने गोल्ड के झुमके पहने है, वहीं हाथों में डायमंड का ब्रेसलेट पहना है। मेकअप की बात करें तो श्रिया ने स्मोकी आइज, ब्लश और म्यूटेड लिप्स के साथ इस लुक को कंप्लीट किया है।
टिप्स-
- आप चाहें तो इस तरह की साड़ियों के साथ लेस वाली बेल्ड स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपकी साड़ी को बेहतर शेप मिलता है।
रेड सिल्क साड़ी-
View this post on Instagram
रेड कलर की साड़ियां महिलाओं के लिए ऑल टाइम फेवरेट होती हैं। ऐसे में आप श्रिया के इस खूबसूरत साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि इस लुक में श्रिया ने रेड कलर की सिल्क साड़ी को स्टाइल किया है, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है। ब्लाउज की खासियत उसकी हेमलाइन और नेकलाइन जो कि साड़ी लुक को और भी खास बनाती है, वहीं साड़ी के ब्लाउज में भी सिल्वर और ग्लिटर वर्क देखने को मिलता है। शादी सीजन या खास मौकों के लिए श्रिया की यह साड़ी एक बेहतर ऑप्शन है।
टिप्स-
- इस तरह के साड़ी लुक्स के साथ आप मैचिंग चूड़िया भी स्टाइल कर सकती हैं।
- नई दूल्हनों पर इस कलर की साड़ियां काफी खूबसूरत लगती हैं, ऐसे में अगर आपकी शादी हाल ही में हुई है तो आप इस लुक को जरूर ट्राई कर सकती हैं।
रफल साड़ी-
View this post on Instagram
आजकल रफल साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं, ऐसे में आप श्रिया के इस रफल साड़ी लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि इस लुक में श्रिया ने पीच कलर की रफल साड़ी पहनी है, जे कि देखने में काफी डिफरेंट और स्टाइलिश नजर आ रही है। साड़ी की खासियत इसका एलिगेंट कलर और रफल ब्लाउज डिजाइन है, जो कि साड़ी को खास बनाता है। इस साड़ी लुक के साथ श्रिया ने कुंदन इयररिंग्स पहने हैं, जो कि देखने में काफी एलिगेंट नजर आ रहे हैं। वहीं मेकअप की बात करें तो श्रिया ने इस लुक में बेहद लाइट और न्यूड मेकअप किया है।
टिप्स-
- इस तरह की साड़ियों के साथ आप स्टेटमेंट ज्वेलरीज भी कैरी कर सकती हैं, जो कि देखने में और भी ज्यादा स्टाइलिश नजर आएंगी।
- इस तरह की साड़ियां पार्टी वियर के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन होती हैं।
तो ये थे एक्ट्रेस श्रिया सरन के बेस्ट साड़ी लुक्स, जिन्हें आप भी फॉलो कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुडे़ रहें हरजिंदगी का साथ।
Image Credit- Instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।