कोई भी महिला स्टाइलिश दिखने के लिए सिर्फ आउटफिट के कलर या पैटर्न पर ही फोकस नहीं करती है, बल्कि उसका स्टाइल भी काफी अहम् होता है। मसलन, कभी-कभी सिर्फ आउटफिट की नेकलाइन ही आपके लुक को खास बना सकती है। शायद यही कारण है कि महिलाएं इस ओर काफी ध्यान देती हैं। प्लंजिंग नेकलाइन से लेकर बोट नेक तक, डिफरेंट नेकलाइन के जरिए वह अपने स्टाइल को एन्हॉन्स करती हैं। इन्हीं नेकलाइन में से एक है हाई नेक। यह एक ऐसा स्टाइल है, जो एकदम डिफरेंट लुक देता है।
आप हाई नेक ब्लाउज से लेकर टॉप्स व सूट आदि को पहन सकती हैं। इसमें अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए आपको एक्सेसरीज पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए। हालांकि, इस तरह के आउटफिट के साथ एक्सेसरीज का चयन काफी सोच-समझकर करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप हाई नेक आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं-
पहनें हूप्स
चूंकि हाईनेक आउटफिट में आपकी गर्दन का काफी हिस्सा कवर हो जाता है, इसलिए एक स्टनिंग लुक पाने के लिए आपको अपने इयररिंग्स पर अधिक फोकस करना चाहिए। अगर आप हाई नेक आउटफिट में मिनिमल एक्सेसरीज कैरी करते हुए भी एक स्टेटमेंट लुक कैरी करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप बिग साइज हूप्स इयररिंग्स को पहनने पर विचार कर सकती हैं। यह देखने में बेहद ही स्टनिंग लगते हैं और आप इन्हें हाई नेक मैक्सी ड्रेस से लेकर शॉर्ट ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
पहनें डैंगल्स इयररिंग्स
यह भी इयररिंग्स का ऐसा स्टाइल है, जो आपके हाई नेक आउटफिट को कॉम्पलीमेंट करेगा। अगर आपने किसी पार्टी में या फिर आउटिंग पर जाने का मन बनाया है और आप हाई नेक आउटफिट के साथ बेहद ही एलीगेंट तरीके से एक्सेसरीज को कैरी करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप डैंगल्स इयररिंग्स को पहन सकती हैं। यह देखने में भले ही थोड़े सिंपल होते हैं, लेकिन फिर भी आपके स्टाइल में फेमिनिन टच एड करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इन ईयरिंग्स से आने वाले शादी के सीज़न में लगाएं अपनी खूबसूरती में चार चांद
स्मॉल हूप्स भी कर सकती हैं स्टाइल
अगर आप पहली बार हूप्स इयररिंग्स पहन रही हैं और आप बिग साइज हूप्स पहनने में खुद को कंफर्टेबल फील नहीं कर पाती हैं, तो ऐसे में आप स्मॉल हूप्स का ऑप्शन चुनें। स्मॉल हूप्स आपके लुक को बहुत अधिक लाउड नहीं दिखाते हैं, लेकिन हाई नेक आउटफिट के साथ यह काफी अच्छे लगते हैं। आप स्मॉल हूप्स के कलर को आप अपने आउटफिट के अनुसार सलेक्ट कर सकती हैं।
एथनिक वियर के साथ पहनें चांदबाली
अगर आप एथनिक वियर जैसे सूट या साड़ी में हाई नेक स्टाइल को कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ चांदबाली को स्टाइल किया जा सकता है। चांदबाली ऐसे इयररिंग्स होते हैं, जो विशेष रूप से एथनिक वियर के साथ काफी अच्छे लगते हैं। वहीं, अगर आप हाई नेक आउटफिट पहनते समय नेकपीस को अवॉयड करना चाहती हैं तो सिर्फ चांदबाली पहनकर भी एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट किया जा सकता है।
Recommended Video
इसे जरूर पढ़ें: इस फेस्टिव सीजन में ट्राई करें इंडो-वेस्टर्न स्टाइल की ये 5 ड्रेस
एथनिक वियर के साथ पहनें झूमके
चांदबाली की तरह ही झूमके भी एथनिक वियर के साथ बेहद ही स्टनिंग लुक देते हैं। आप हाईनेक सूट पहनते समय विशेष रूप से झूमकों को कैरी करें। इसमें आप अपनी पसंद से स्टड विद झूमका या फिर डबल लेयर झूमके आदि कई अलग-अलग तरह के स्टाइल को सलेक्ट कर सकती हैं। मसलन, केजुअल्स में स्मॉल साइज सिल्वर झूमके हाई नेक कुर्ती पर अच्छे लगेंगे। वहीं, किसी पार्टी या फंक्शन के लिए आप टू या थ्री लेयर झूमके पहनकर अपने लुक को खास बनाएं।
तो अब आप हाई नेक आउटफिट के साथ किस एक्सेसरीज को कैरी करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।