herzindagi
how to style oversized tshirt

समर में ओवरसाइज्ड आउटफिट्स को ऐसे करें स्टाइल, मिलेगा क्लासी लुक

गर्मियों में कूल और कम्फर्टेबल दिखना तो सभी चाहते हैं लेकिन इसके लिए आउटफिट आइडियाज को लेकर अगर कन्फ्यूजन है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
Editorial
Updated:- 2023-04-18, 19:52 IST

स्टाइल ट्रेंड मौसम के हिसाब से बदलते रहते हैं। गर्मी के मौसम में हल्के कलर के ओवरसाइज्ड आउटफिट्स काफी अच्छे लगते हैं। इस तरह के आउटफिट्स ट्रेंडी भी होते हैं और कम्फर्टेबल भी होते हैं। गर्मी के मौसम में शरीर से चिपके हुए कपड़े पहनना आरामदायक नहीं होता है। ऐसे में ढीले-ढाले कपड़े ही आराम देते हैं। ओवरसाइज्ड शर्ट्स हो, टीशर्ट्स हो, ड्रेसेज हो या फिर को-आर्ड सेट्स, सभी स्टाइलिश लगते हैं। सेलिब्रिटीज भी अक्सर ओवरसाइज्ड कपड़ों को अपने स्टाइल स्टेटमेंट का हिस्सा बनाते हैं और फैंस इसे रिक्रिएट करने की कोशिश करते हैं। ओवरसाइज्ड कपड़ों को अगर आप सही तरह से स्टाइल करेंगी तो ये आपको कूल, कम्फर्टेबल लुक भी देंगे और गर्मी के मौसम के लिए परफेक्ट भी रहेंगे। आइए आपको बताते हैं वो स्टाइल टिप्स जिन्हें आप ओवरसाइज्ड कपड़ों के साथ फॉलो कर सकती हैं।

जींस के साथ

summer celebrity style outfits

  • जींस के साथ ओवरसाइज्ड शर्ट या टीशर्ट को आसानी से स्टाइल किया जा सकता है।
  • कैजुअल लुक के लिए आप स्ट्रेट फिट जींस या बैगी जींस के साथ इसे ट्राई कर सकती हैं।
  • व्हाइट शर्ट हमेशा ट्रेंड में रहती हैं। आप इसे हल्का टक करके भी पहन सकती हैं। (व्हाइट शर्ट को ऐसे करें स्टाइल)
  • ओवरसाइज्ड शर्ट को ओपन बटन्स के साथ क्रॉप टॉप पर भी कैरी किया जा सकता है।
  • इस लुक के साथ आप स्नीकर पहन कर और परफेक्ट लग सकती हैं।

शॉर्ट्स के साथ

  • ओवरसाइज्ड टीशर्ट या फिर शर्ट को गर्मियों में शॉर्ट्स के साथ भी ट्राई किया जा सकता है।
  • शॉर्ट्स के साथ ये काफी कूल लुक देती है।
  • स्नीकर्स या फिर फ्लिप फ्लॉप के साथ ये लुक अच्छा लगेगा।

यह भी पढ़ें-रेगुलर टॉप्स को ब्लाउज की तरह करें स्टाइल, पाएं मॉडर्न लुक

ड्रेस की तरह

  • आप चाहे तो इसे ड्रेस की तरह भी कैरी कर सकती हैं।
  • ओवरसाइज्ड टॉप को आप ड्रेस की तरह भी स्टाइल कर सकती हैं।
  • लुक को और परफेक्ट बनाने के लिए बेल्ट लगा सकती हैं।
  • इस लुक को आप कैजुअल रखना चाहें तो फुटवियर में शूज पहनें।
  • बोल्ड के लिए आप सैंडिल्स या बूट्स भी ट्राई कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-इस तरह पहनेंगी क्रॉप टॉप तो नहीं दिखेगा पेट

ओवरसाइज्ड डेनिम लुकeasy summer outfit style ideas

  • क्रॉप टॉप, होल्डर नेक टॉप या ट्यूब टॉप के साथ ये लुक काफी अच्छा लगेगा।
  • इसमें आप बॉटम के लिए शॉर्ट्स या फिर जेंगिग्स ट्राई कर सकती हैं।
  • ओपन ओवरसाइज्ड डेनिम के साथ इसे कॉम्पलिमेंट करें।
  • ये लुक काफी कूल और कम्फर्टेबल वाइब देता है।

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं, तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह ये जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही, कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।