90 के दशक की सुपरस्टार करिश्मा कपूर ने लंबे समय से परदे से दूरी बना रखी थीं, लेकिन पिछले दिनों करिश्मा मेंटलहुड नामक वेब सीरिज में नजर आईं। इस इंडियन हिन्दी ड्रामा वेब सीरिज को लोगों ने काफी पसंद किया। करिश्मा एक ऐसी हीरोइन हैं जो आज भी स्टाइल के मामले में यंग एक्ट्रेस को मात देती हैं। लेकिन जब वह घर पर होती हैं तो रिलैक्स मूड में ही रहना पसंद करती हैं। घर पर रहते हुए उनके लुक्स काफी रिलैक्सिंग होते हैं। खासतौर से, समर्स में हर लड़की यही चाहती है कि वह केजुअल्स में कुछ ऐसा पहने जो काफी रिलैक्सिंग हो। अगर आप भी यह जानना चाहती हैं कि एक्ट्रेस अपने रिलैक्सिंग मोड में किस तरह के आउटफिट कैरी करती हैं तो आप करिश्मा कपूर के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आज हम आपको करिश्मा कपूर के कुछ रिलैक्सड व केजुअल लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी काफी पसंद आएंगे-
इस लुक में करिश्मा ने ब्लक कलर की शर्ट पहनी है, जिसका कॉलर वी है। इसके साथ करिश्मा ने ब्लू कलर की डेनिम जींस पहनी है। हेयर्स में करिश्मा ने पोनीटेल लुक बनाया है और गॉगल्स कैरी किए हैं।
करिश्मा का यह लुक भी काफी कंफर्टेबल है। इस लुक में करिश्मा ने रेड कलर की टीशर्ट पहनी है, जिस पर Love Is Free का स्लोगन लिखा हुआ है। इसके साथ करिश्मा ने ब्लैक पैंट टीमअप की है। इस लुक में करिश्मा ने नो मेकअप रखा है, हालांकि लिप्स को रेड लुक दिया है।
इसे भी पढ़ें: हर स्टाइल में खूबसूरत नजर आती हैं करिश्मा कपूर, देखें तस्वीरें
समर्स में करिश्मा का यह लुक भी काफी कंफर्टेबल है। इस लुक में करिश्मा ने ब्लैक कलर की स्लीवलेस टी-शर्ट पहनीं है, जिसके साथ उन्होंने ब्लू शार्ट्स टीमअप किए है। इस लुक में करिश्मा ने पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाया है और कैप भी कैरी की है। जो उनके लुक को केजुअल में भी स्टाइलिश बना रहा है।
करिश्मा का यह केजुअल लुक काफी ब्यूटीफुल लग रहा है। इस लुक में करिश्मा ने ब्लैक कलर का टॉप पहना है, जिस पर व्हाइट पोल्का डॉट डिजाइन बना हुआ है। इसके साथ करिश्मा ने ब्लू डेनिम टीमअप किया है। मेकअप को करिश्मा ने लाइट ही रखा है और बिग राउंड ईयररिंग्स पहने हैं, जो देखने में काफी स्टाइलिश लग रहे हैं।
यह विडियो भी देखें
इस लुक में करिश्मा ने ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्स टीशर्ट पहनी है, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक पैंट टीमअप की है। इस लुक में करिश्मा काफी रिलैक्सड लग रही हैं। करिश्मा ने इस लुक में बन बनाया है और गॉगल्स टीमअप किए है। इस तस्वीर में करिश्मा के हाथ में कॉफी मग भी है।
इसे भी पढ़ें: करिश्मा के जिंदगी से जुड़़ी़ इन 5 अनकही बातों को जानें
इस लुक में करिश्मा ने व्हाइट कलर की फुल स्लीव्स टीशर्ट पहनी है, जिसके साथ उन्होंने रेड कलर का प्लेड स्टाइल पजामा टीमअप किया है। इस लुक में करिश्मा काफी रिलैक्सड लग रही हैं। नो मेकअप और ओपन हेयर्स में करिश्मा की नेचुरल ब्यूटी साफ दिखाई दे रही है। हालांकि करिश्मा ने रीडिंग गॉगल्स कैरी किए हैं।
इस लुक में करिश्मा बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं। करिश्मा के इस लुक को कोई भी यंग गर्ल कैरी करना चाहेगी। इस लुक में करिश्मा ने ब्लैक ट्यूब टॉप पहना है, जिसके साथ उन्होंने ब्लू डेनिम टीमअप किया है। एसेसरीज में करिश्मा ने हूप्स कैरी किए है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर में करिश्मा का लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@insta,therealkarismakapoor)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।