herzindagi
kareena kapoor khan in denims m

डेनिम ऑन डेनिम स्टाइल करना है कैरी तो पहले देखें करीना कपूर के यह लुक्स

अगर आप डेनिम ऑन डेनिम पहनने का मन बना रही हैं तो करीना कपूर के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2019-11-07, 19:07 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को इंडस्ट्री की बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक माना जाता है। बेबो का स्टाइल अंदाज थोड़ा निराला है। वह हर स्टाइल को अपना बनाकर पहनती हैं। फिर चाहे बात इंडियन वियर की हो या वेस्टर्न वियर की, केजुअल आउटफिट की बात हो या पार्टीवियर की, बेबो हमेशा ही बेहद गार्जियस नजर आती हैं। अगर आप भी सिंपल कपड़ों को स्टाइलिश अंदाज में पहनने की चाहत रखती हैं तो करीना कपूर का स्टाइलिंग सेंस आपको जरूर प्रभावित करेगा।

इसे जरूर पढ़ें- सैफ और करीना का प्यार जताने का अंदाज़ है कुछ अलग, जानिए उन्ही की ज़ुबानी

डेनिम ऑन डेनिम एक ऐसा ही स्टाइल है, जिसे अगर सही तरह से कैरी न किया जाए तो यह देखने में उतना अच्छा नहीं लगता। लेकिन बेबो इस स्टाइल में एक बार नहीं, बल्कि कई बार नजर आ चुकी हैं और हर बार वह डेनिम ऑन डेनिम लुक को एक अलग तरह से कैरी करती हैं। अगर आप भी डेनिम ऑन डेनिम पहनना चाहती हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि इसे किस तरह टीमअप किया जाए तो आप करीना के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-

स्टाइलिश अवतार

denim style ideas from kareena kapoor

इस लुक में करीना ने डेनिम ब्लू कलर के दो शेड पहने हैं। करीना ने tommy Hilfiger के नेवी ब्लू वेस्ट कोट के साथ लाइटर शेड की फ्लेयर्ड जींस पहनी हैं, जो Madison ब्रांड की है। अपने इस लुक के साथ ही करीना एसिड वाश्ड डेनिम को एक बार फिर ट्रेंड में ले आई हैं। वहीं अपने  इस केजुअल लुक को कंप्लीट करने के लिए करीना ने मिनिमम मेकअप किया है।

 

करीना ने न्यूड लिप्स के साथ पिंक ब्लशर का इस्तेमाल किया है और हेयर्स में करीना ने मिडिल पार्टिंग के साथ बीची वेव्स रखे हैं। उनका यह आउटफिट को स्टाइलिश लग ही रहा है। इसके साथ करीना ने बोल्ड नियान कलर के हील्स कैरी किए है, जो उन्हें और भी स्टाइलिश बना रहे हैं।

यह विडियो भी देखें

डेनिम ऑवर ऑल

denim style ideas from kareena kapoor ()

अगर आप सिर्फ डेनिम को ही अपने स्टाइल का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो करीना का यह लुक देखें। इस लुक में करीना ने डेनिम को ऑवर ऑल लुक में पहना है। साथ ही डेनिम बेल्ट भी कैरी की है। अपने इस डेनिम लुक में करीना ने व्हाइट स्नीकर्स पहने हैं और कोई मेकअप नहीं किया हुआ है। हालांकि उनका चेहरा थका हुआ नजर आ रहा है, लेकिन उनका आउटफिट काफी अच्छा लग रहा है।

 

एयरपोर्ट लुक

denim style ideas from kareena kapoor ()

करीना कई बार डेनिम ऑन डेनिम लुक में नजर आ चुकी है। अपने इस एयरपोर्ट लुक में भी करीना ने डेनिम जैकेट के साथ डेनिम जींस पहनी है। वहीं टी-शर्ट में मल्टीकलर स्ट्राइप्स कैरी की है। करीना का यह लुक केजुअल होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश है।

इसे जरूर पढ़ें- See Video: आखिर क्यों आया तैमूर को इतना गुस्सा? गुस्से में बोला ‘No’

ब्लैक एंड ब्लू लुक

denim style ideas from kareena kapoor ()

करीना कपूर को बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस यूं ही नहीं कहा जाता। अगर आप डेनिम को स्टाइलिश अंदाज में पहनना चाहती हैं तो करीना का यह अंदाज आपको जरूर पसंद आएगा। इस लुक में करीना ने ब्लू डेनिम के साथ ब्लैक पेंटर जैकेट पहनी है। 

इसके साथ करीना ने रेड लेस की हाई हील्स पहनी है, जो उनके लुक को और भी अधिक स्टाइलिश बना रही है। वहीं मेकअप को करीना ने लाइट ही रखा है और हेयर्स में बन बनाया है।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।