minutes hairstyle for frizzy hair in hindi

5 Minutes Hair Style : फ्रीजी बालों के लिए ये हेयर स्टाइल्स हैं बेहद खास

बालों को आकर्षक लुक देने के लिए आपको अपने चेहरे और हेयर टाइप के हिसाब से ही हेयर स्टाइल को चुनना चाहिए। इसके अलावा आप अपने लुक के हिसाब से ही हेयर स्टाइल को चुनें।
Editorial
Updated:- 2023-05-19, 19:38 IST

किसी भी तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए हम अपने बालों को कई तरह से स्टाइल करना पसंद करते हैं। वहीं आपको सोशल मीडिया पर कई तरह के हेयर स्टाइल भी मिल जाएंगे, लेकिन जरूरी नहीं है कि वे आपके हेयर और फेस के हिसाब से आप पर सूट भी करें।

अक्सर देखा जाता है कि बाल धोने के बाद बहुत जल्द ही फ्रीजी हो जाते हैं, जिसके कारण हम इन्हें सही तरीके से स्टाइल नहीं कर पाते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे हेयर स्टाइल जो खास फ्रीजी बालों पर सूट करेंगे और केवल 5 मिनट में आसानी से आप इन हेयर स्टाइल को बना भी पाएंगे। साथ ही बताएंगे हेयर स्टाइल से जुड़े कुछ स्टाइलिंग टिप्स।

पोनीटेल हेयर स्टाइल 

ponytail hair style for frizzy hair

फ्रीजी बालों के लिए आप पोनीटेल हेयर स्टाइल बना सकती हैं। वहीं फ्रंट के लिए आप फ्लिक्स को छोड़ सकती हैं ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए। वहीं पोनीटेल को बांधने के लिए आप स्क्रंची का इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि आपके बाल टूटे नहीं और हेयर स्टाइल देर तक टिका रहे।

इसे भी पढ़ें : छोटे बालों के लिए परफेक्ट हैं ये 3 ओपन हेयर स्टाइल

सिंपल ब्रेड हेयर स्टाइल 

simple braid for frizzy hair

इस तरह का हेयर स्टाइल आप रोजाना के लिए बना सकती हैं और चाहे तो ब्रेड बनाकर उसकी मदद से जुड़ा भी बना सकती हैं। वहीं फ्रंट के लिए आप स्लीक स्टाइलिंग ही करें ताकि आपका लुक एलिगेंट और क्लासी नजर आए।

मेसी फिश टेल ब्रेड हेयर स्टाइल 

fish tail hair style for frizzy hair

वहीं बालों में वॉल्यूम डालने के लिए इस तरह से फ्रंट में मेसी स्टाइलिंग कर सकती हैं। साथ ही बचे बालों की खजूरी यानी फिश टेल ब्रेड बना सकती हैं। इसे आकर्षक लुक देने के लिए आप बारीक स्टोन वाली एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों में वॉल्यूम डालने के लिए आप बैक कोंब भी कर सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें : 5 मिनट में बनने वाले ये हेयर स्टाइल्स आपको देंगे कूल लुक

मेसी बन हेयर स्टाइल 

messy bun for frizzy hair

इस तरह का हेयर स्टाइल देखने में बेहद आकर्षक नजर आता है। वहीं इसे बनाने के लिए आप पहले मेसी पोनी टेल बनाये और फिर उसे यू-पिंस की मदद से आकर्षक लुक दें। इस तरह का हेयर स्टाइल आप किसी भी तरह के ट्रेडिशनल या वेस्टर्न लुक के साथ बना सकती हैं।

 

 

अगर आपको फ्रीजी बालों के लिए केवल 5 मिनट में बन जाने वाले हेयर स्टाइल पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।