कोविड-19 संक्रमण का खतरा अभी भी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में अगर आपको किसी विंटर वेडिंग में हिस्सा लेना और आप तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर जानें की सोच रही हैं, तो हम आपको बता दें कि आप घर पर ही खुद से तैयार हो सकती हैं। खासतौर पर अगर आप साड़ी पहन रही हैं और उसके पल्लू को स्टाइलिश अंदाज में ड्रेप करना चाहती हैं तो आप यह काम घर पर ही कर सकती हैं।
चलिए हम आपको बताते हैं कि बिना ब्यूटी पार्लर जाए घर पर ही आप साड़ी के पल्लू को बॉलीवुड स्टाइल में कैसे ड्रेप कर सकती हैं।
माधुरी दीक्षित साड़ी पल्लू स्टाइल
इस तस्वीर में माधुरी दीक्षित ने फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता की डिजाइन की हुई ब्लैक साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ माधुरी दीक्षित(माधुरी दीक्षित लेटेस्ट साड़ी लुक्स) ने बेहद स्टाइलिश ब्लाउज पहना है। माधुरी ने साड़ी के पल्लू को भी बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में ड्रेप किया है। माधुरी ने साड़ी के साथ उल्टा पल्ला लिया है और बहुत ही पतली प्लेट्स बनाई हैं। इस तरह से पल्लू को ड्रेप करना और उसे संभालना दोनों ही आसान होता है। बेस्ट बात तो यह है कि आप माधुरी की तरह स्टाइलिश ब्लाउज साड़ी के साथ क्लब करने जा रही हैं तो इस तरह से पल्ले को ड्रेप करने पर वो अच्छी तरह से फ्लॉन्ट भी होगा।
इसे जरूर पढ़ें: दुल्हन की बड़ी बहन हैं तो माधुरी दीक्षित के इन 4 साड़ी लुक्स से लें टिप्स
विद्या बालन साड़ी पल्लू स्टाइल
कंटेम्प्रेरी और सरफेस डिजाइंस में डील करने वाले फैशन लेबल 'YAVI' की डिजाइन की हुई साड़ी को विद्या बालन (विद्या बालन लेटेस्ट साड़ी लुक्स) ने बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहना है। उन्होंने साड़ी को नॉर्मल स्टाइल में ड्रेप किया है और उल्टा पल्लू कैरी किया है। पल्लू के ऊपर से विद्या बालन ने ब्लैक कलर की क्रॉप जैकेट पहनी है, जो उनके साड़ी लुक को और भी यूनीक बना रही है। आप भी विद्या बालन की तरह इस साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: विद्या बालन के यह प्रिंटेड साड़ी लुक्स आप भी कर सकती हैं ट्राई
सिल्पा शेट्टी साड़ी पल्लू स्टाइल
साड़ी लुक्स के मामले में शिल्पा शेट्टी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक से बढ़ कर एक साड़ी लुक्स की झलक देखने को मिलती है। मगर, इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर पुनीत बालाना की डिजाइन की हुई येलो कलर की साड़ी को शिल्पा ने बहुत ही सिंपल सोबर अंदाज में ड्रेप किया है। शिल्पा ने साड़ी में उल्टा पल्लू लिया है।
साथ में मैचिंग बेल्ट को पल्लू के ऊपर से पेयर अप किया है। इससे साड़ी का पूरा लुक ही बदल गया है। अगर आपको शिल्पा शेट्टी का पल्लू लेने का यह स्टाइल पसंद आया है तो आप भी इसे आसानी से ट्राई कर सकती हैं।
अगली बार जब आप उल्टे पल्ले की साड़ी पहन रही हों तो बॉलीवुड ऐक्ट्रेसेस की इन पल्लू ड्रेपिंग स्टाइल को एक बार जरूर ट्राई करके देखें। फैशन और स्टाइल से जुड़ी टिप्स के लिए पढ़ती रहें HerZindagi ।