पुरानी रेड साड़ी को इस वेडिंग सीज़न में ऐसे करें स्टाइल

अगर आप इस वेडिंग सीज़न में पुरानी रेड साड़ी पहनकर जाना चाहती हैं तो उसे नए तरीके से स्टाइल करने के फैशन टिप्स बॉलीवुड एक्ट्रेस से ले लीजिए

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2019-01-10, 18:16 IST
bollywood actress red saree for wedding season main

अगर आप इस साल किसी शादी में जाने वाली हैं तो आपको बता दें कि आपकी उम्र चाहे जो भी हो लेकिन आप रेड कलर की साड़ी पहनकर शादी में जा सकती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात करें तो रेखा से लेकर सारा अली खान तक बॉलीवुड की हर हीरोइन रेड साड़ी को बाखूबी कैरी करना जानती है। अगर आपके पास भी पुरानी रेड साड़ी है या फिर आप अपने लिए न्यू रेड साड़ी लेने जा रहीं हैं तो आप ये फैशन टिप्स बॉलीवुड की इन स्टाइल डीवा से ले सकती हैं।

सारा अली खान का रेड पैंट साड़ी लुक

sara ali khan red pant saree

सारा अली खान से यंग गर्ल्स रेड साड़ी को स्टाइल करने के फैशन टिप्स ले सकती हैं। पैंट साड़ी अगर आप इस वेडिंग सीजन में पहनना चाहती हैं तो वो कैसी होनी चाहिए उसे किस तरह के ब्लाउज़ और पैंट के साथ आप स्टाइल कर सकती हैं ये आप सारा अली खान के लुक से टिप्स ले सकती हैं। सारा ने हैवी एम्ब्रॉयडरी चोली वाले प्लेन फुल स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ गोल्डन पैंट और बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी पहनी है। ये आपको ना सिर्फ स्टाइलिश बल्कि ग्लैमरस लुक भी देती है। अगर आप इस वेडिंग सीज़न में इस तरह से अपनी रेड साड़ी को स्टाइल करके जाएंगी तो पार्टी में जाते ही छा जाएंगी।

मलाइका अरोड़ा का रेड बेल्ट साड़ी लुक

malaika arora red saree

मलाइका अरोडा ने असम फेस्टीवल में फ्लोर लेंथ पल्ला रेड साड़ी पहनी। इस बेल्ट साड़ी को मलाइका ने स्टेटमेंट नेकपीस और विदाउट स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया और अपने लुक को बीच की मांग निकालर लो बन हेयरस्टाइल और ग्लॉसी मेकअप के साथ कम्पलीट किया। अगर आप अपनी पुरानी प्लेन साड़ी को मॉर्डन तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो आप इसे बेल्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। ट्रेडिशनल कमरबंद की जगह अब फैशन में साड़ी के साथ बेल्ट लगाने का ट्रेंड है।

Read more:मलाइका अरोड़ा ने मंगलसूत्र उतार पहना अर्जुन कपूर के नाम का गहना ?

गौरी खान का सीक्वेंस रेड साड़ी लुक

gauri khan red saree look

सीक्वेस आउटफिट तो हर पार्टी के लिए बेस्ट होते हैं। लेकिन आपके पास अगर पुरानी रेड सीक्वेंस साड़ी है और आप उसे मॉर्डन तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो ये फैशन टिप्स आपको गौरी खान से जरुर लेने चाहिए। शाहरुख खान की पत्नी ने अपनी सीक्वेंस डिज़ाइनर साड़ी को हॉल्टर नेक ब्लाउज़ के साथ कैरी किया है। जिससे उनका ट्रेडिशनल साड़ी लुक मॉर्डन और ग्लैमरस लग रहा है। तो आप भी अब अपनी साड़ी को इस तरह से स्टाइल कर सकती हैं।

रेखा का एवरग्रीन रेड बनारसी साड़ी लुक

rekha red saree

रेखा बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी हैं। उनके फैशन और स्टाइल की बात करें तो जिस अंदाज़ से रेखा साड़ी को कैरी करती हैं उसे बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा से लेकर विद्या बालन तक हर हीरोइन कॉपी करना चाहती है। रेखा अपनी साड़ी को ट्रेडिशनली तो स्टाइल करती ही हैं लेकिन वो इसमे भी कई तरह के एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। तो आप भी इस तरह के ट्रेडिशनल लुक के लिए अपनी बनारसी रेड साड़ी को इस रह से स्टाइल कर सकती हैं।

तो इस वेडिंग सीज़न में आप इंडियन अवतार में भी कैसे स्टाइलिश और ग्लैमरस दिख सकती हैं ये फैशन टिप्स तो आपको जरुर मिल गए होंगे। इस तरह से अगर आप अब शादी से साड़ी को स्टाइल करके जाएंगी तो आपके सभी दोस्त और रिश्तेदार आपको देखते ही रहे जाएंगे। इतना ही नहीं आपसे फैशन टिप्स भी जरुर लेना चाहेंगे।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP