herzindagi
Necklace for your blouse neckline

ब्लाउज नेकलाइन के हिसाब से चूज करें नेकलेस, इस तरह करें स्टाइल

हम कोई आउटफिट स्टाइल करते हैं तो वो सुंदर तभी लगता है जब हम उसके साथ नेकलेस वियर करते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-12-20, 18:30 IST

जब भी हम साड़ी स्टाइल करते हैं तो हमेशा सोचते हैं कि उसके साथ कुछ अलग तरीके का ब्लाउज वियर करें। लेकिन सोचने के बाद भी हम अपने स्टाइल को बदल नहीं पाते हैं। लेकिन अब आपको इसे बदलने की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप अपने ब्लाउज के नेकलाइन को चेंज करेंगी तभी अलग डिजाइन के नेकलेस को वियर कर पाएंगी। चलिए बताते हैं किस नेकलाइन पर कौन सा नेकलेस बेस्ट लगेगा।

वी नेकलाइन ब्लाउज के साथ नेकलेस

pendent necklace designs

अगर आपके ब्लाउज की नेकलाइन वी है तो इसके साथ आप पेंडेंट नेकलेस सेट को वियर कर सकती हैं। ये काफी क्लासी लगते हैं। साथ ही बड़ा पेंडेंट होने की वजह से अच्छे लगते हैं। इसे आप डीप वी नेकलाइन के साथ स्टाइल करेंगी तो अच्छी लगेंगी। इसमें आपको ऑप्शन कई सारे मिल जाएंगे। जैसे स्टोन वर्क नेकलेस, पर्ल नेकलेस, और कुंदन वर्क नेकलेस। इससे आपका लुक और ज्यादा सुंदर लगेगा।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ नेकलेस

Chokar necklace designs

अगर आपके ब्लाउज की नेकलाइन ऑफ शोल्डर है तो इसके साथ आप कॉलर डिजाइन वाले चोकर नेकलेस को वियर (ज्वेलरी डिजाइन) कर सकती हैं। ये दिखने में सिंपल होते हैं लेकिन आजकल इसमें भी आपको कई सारे अलग-अलग डिजाइन मिल जाते हैं। आप अपनी गर्दन के हिसाब से इन्हें खरीदकर वियर कर सकती हैं। खास बात ये है कि इसे किसी भी जगह पर वियर किया जा सकता है और मार्केट से लेने पर ये आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: स्टाइल करेंगी इस तरह की स्टाइलिश ज्वेलरी तो शादी के हर फंक्शन में दिखेंगी लाजवाब

राउंड नेकलाइन के लिए नेकलेस

layered necklace

राउंड नेकलाइन वाले ब्लाउज को सिलवा रही हैं तो इसके साथ बेस्ट लगेगा लेयर नेकलेस। ये काफी अच्छा (ग्रीन कलर ज्वेलरी डिजाइन) लगता है और पहनने पर रॉयल लगता है। इस तरह के नेकलेस को भी आप ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको काफी सारे अच्छे-अच्छे डिजाइन के ऑप्शन मिल जाएंगे। आजकल रानी हार भी काफी ट्रेंड में है उसमें भी आप लेयर नेकलेस ले सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: गोल चेहरे पर खूब खिलेंगे इयररिंग्स के ये लेटेस्ट डिजाइंस

इन नेकलेस को ब्लाउज की नेकलाइन के हिसाब से वियर करें आपके लुक के साथ-साथ हर कोई आपकी ज्वेलरी की भी तारीफ करेगा।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image credit- Myntra

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।