herzindagi
Is it bad to always charge your phone with a power bank

क्या आप हमेशा फोन में लगाए रखती हैं पावर बैंक की केबल? नुकसान जानकर अभी छोड़ देंगी ये आदत

Is it bad to always charge your phone with a power bank: सफर करते हुए या कई बार कोई मूवी देखते हुए, जब फोन की बैटरी डेड होने लगती है, तो लोग पावर बैंक का इस्तेमाल करते हैं। बहुत से लोग हमेशा पावर बैंक की केबल को फोन में ही लगाए रखते हैं। इससे फोन को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। आइए जानें, हर वक्त स्मार्टफोन में पावर बैंक की केबल लगाए रखने से क्या होता है? 
Editorial
Updated:- 2025-07-21, 15:36 IST

Is it Bad to Keep Phone Plugged in With Power Bank Cable: अधिकतर मोबाइल यूजर्स पावर बैंक का इस्तेमाल करने लगे हैं। सफर और इमरजेंसी के लिए इसे बहुत ही अच्छा माना जाता है। स्मार्टफोन को बहुत ज्यादा यूज करने की वजह से उसकी बैटरी टिक नहीं पाती। फोन की बैटरी बैकअप कितना भी अच्छा क्यों ना हो, ज्यादा यूज करने पर उसकी बैटरी खत्म हो ही जाती है। ऐसे में पावर बैंक बहुत काम आता है। 

स्मार्टफोन को पावर बैंक की मदद से ज्यादा चार्ज करना भी उसकी लाइफ के लिए अच्छा नहीं होता। कुछ लोग तो पावर बैंक का इतना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं कि पावर बैंक की केबल को फोन में लगाकर ही छोड़ देते हैं। आइए जानें, फोन में हमेशा पावर बैंक की केबल लगाने से क्या होता है?

यह भी देखें- पावर बैंक यूज करते समय कभी न करें ये 3 गलतियां

स्मार्टफोन हो सकता है खराब

अगर आप पावर बैंक का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा करते हैं, तो इससे आपके फोन की बैटरी हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। आईफोन यूजर्स के लिए तो ये बहुत ही खराब साबित हो सकता है। अगर आप भी हद से ज्यादा पावर बैंक का यूज करते हैं और उसकी केबल को फोन में लगाए रखते हैं, तो आपको स्मार्टफोन वक्त से पहले खराब हो सकता है। 

फोन में होने लगेगी ओवरहीटिंग की दिक्कत

The phone will start having overheating problems

पावर बैंक से फोन को चार्ज करने में काफी ज्यादा समय लग सकता है। फोन को लंबे वक्त तक चार्जिंग में छोड़ने से ओवरहीटिंग की दिक्कत आ सकती है।  पावर बैंक को कम ही इस्तेमाल करें। ओवरहीटिंग की वजह से आपका फोन जल्दी खराब हो सकता है। 

फोन की परफॉर्मेंस होगी खराब

अगर आप हर वक्त पावर बैंक से फोन को चार्ज ही करते रहते हैं, तो इससे आपके फोन की परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके साथ ही इससे बैटरी की लाइफ भी कम हो जाती है। हर वक्त पावर बैंक की केबल फोन में लगाने से शॉर्ट-सर्किट का भी खतरा बढ़ जाता है।  

यह विडियो भी देखें

पावर बैंक का सही इस्तेमाल कैसे करें?

How to use power bank properly

  • पावर बैंक यूज करते हुए, ध्यान रहे कि हमेशा किसी अच्छी कंपनी का ही पावर बैंक यूज करें। 
  • फोन को कभी भी पावर बैंक से ओवरचार्ज करने की गलती ना करें। इसे जरूरत के हिसाब से थोड़ा ही चार्ज करें। 
  • हमेशा ऐसे पावर बैंक का चुनाव करें, जिसमें स्मार्ट पावर मैनेजमेंट और एडवांस 12 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन का फीचर हो। 

यह भी देखें- क्या आपके पावर बैंक में भी दिखते हैं ये 5 लक्षण? हो सकते हैं खराब होने के संकेत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।