herzindagi
image

फोन में आखिर क्यों होते हैं 2 माइक्रोफोन? 99% लोग नहीं जानती होंगे असली वजह

आपके स्मार्टफोन में दो माइक्रोफोन होने के पीछे क्या वजह है, इस बारे में 99% लोग नहीं जानते होंगे। कॉल क्वालिटी और ऑडियो अनुभव को बेहतर बनाने के अलावा और किस कारण से फोन में 2 माइक्रोफोन आते हैं, आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं। 
Updated:- 2025-07-16, 13:16 IST

आजकल बाजार में बिकने वाले लगभग सभी स्मार्टफोन में एक की जगह दो माइक्रोफोन मिलते हैं। एक माइक्रोफोन आमतौर पर नीचे होता है जबकि दूसरा फोन के ऊपरी हिस्से में या उसके पीछे की ओर। कई लोग यह सोचते हैं कि जब एक माइक्रोफोन के जरिए वो आसानी से कॉल पर बात कर लेते हैं तो कंपनी की ओर से दो माइक्रोफोन मोबाइल में क्यों दिए जाते हैं? हालांकि दोनों माइक्रोफोन का इस्तेमाल हमारे लिए काफी जरूरी होता है। माइक्रोफोन सिर्फ एक फीचर नहीं है, बल्कि यह आपके फोन के सबसे महत्वपूर्ण स्मार्ट कामों में से एक में मदद करता है। यह आपके कॉल की क्वालिटी और ओवरऑल ऑडियो अनुभव को बेहतर बनाता है। कई लोग इसे नहीं जानते हैं कि दूसरे माइक्रोफोन का इस्तेमाल क्या होता है। हम आपको बताएंगे दोनों माइक्रोफोन का इस्तेमाल क्या है। 

फोन में आखिर क्यों होते हैं 2 माइक्रोफोन?

मोबाइल में मौजूद पहला माइक्रोफोन निचले हिस्से में रहता है। यह माइक्रोफोन मुख्य रूप से आपकी आवाज को पकड़ता है और कॉल के समय आपको बात करने में मदद करता है। हालांकी दूसरा माइक्रोफोन का इस्तेमाल इससे भी ज्यादा अहम है और उससे कई काम होते हैं। जबकि, मोबाइल में मौजूद दूसरा माइक्रोफोन आमतौर पर नॉइस कैंसलेशन यानि बैकग्राउंड शोर को हटाता है। जब आप भीड़ वाले स्थान पर किसी से कॉल पर बात करते हैं तो उस वक्त दूसरा माइक्रोफोन भीड़ वाली जगह के शोर को कम करता है और आपकी आवाज को अच्छी तरह से दूसरी तरफ पहुंचाता है।

why does smrtphone have 2 microphones (1)

दूसरा माइक्रोफोन शोर को रिकॉर्ड पर उसे प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचाता है जहां प्रोसेसिंग यूनिट उस शोर को हटाती है। दूसरे माइक्रोफोन की वजह से ही आपकी आवाज इतनी स्पष्ट दूसरे व्यक्ति को सुनाई देती है। इसके अलावा दूसरे माइक्रोफोन के जरिए वीडियो रिकॉर्डिंग, वॉयस कमांड और लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान भी बेहतर ऑडियो के लिए भी काम करता है। इससे आप समझ सकते हैं कि फोन में यू हीं दो माइक्रोफोन नहीं दिए जाते हैं बल्कि इन दोनों का इस्तेमाल आपको काफी बेहतर बनाता है।   

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- क्या आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन भी हो जाती है ब्लैक आउट? जानिए कारण और ठीक करने का आसान तरीका

स्मार्टफोन में 2 माइक्रोफोन के फायदे

बेहतर कॉल क्वालिटी: यह सबसे बड़ा फ़ायदा है। जब आप किसी से बात कर रहे होते हैं, तो सामने वाले व्यक्ति को आपकी आवाज ज्यादा साफ सुनाई देती है, भले ही आप किसी शोरगुल वाली जगह पर हों।

why does smrtphone have 2 microphones

साफ वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग: जब आप वीडियो रिकॉर्ड करते हैं या ऑडियो नोट्स लेते हैं, तो दूसरा माइक्रोफोन बैकग्राउंड नॉइज़ को कम करके रिकॉर्डिंग की क्वालिटी को बेहतर बनाता है।

इसे भी पढ़ें- 90% लोगों को नहीं होती ये जानकारी, कौन-सा स्मार्टफोन कवर है सच में आपके मोबाइल के लिए सही? सस्ता या ब्रांडेड

स्पीकरफोन अनुभव में सुधार: जब आप स्पीकरफ़ोन पर होते हैं, तब भी यह तकनीक काम करती है, जिससे बातचीत ज्यादा साफ और सुखद होती है।

वॉयस असिस्टेंट की बेहतर पहचान: सिरी, गूगल असिस्टेंट या एलेक्सा जैसे वॉयस असिस्टेंट भी नॉइज कैंसिलेशन से फ़ायदा उठाते हैं। जब आप उनसे बात करते हैं, तो वे आपकी आवाज को ज्यादा सटीकता से पहचान पाते हैं क्योंकि बैकग्राउंड का शोर कम होता है।

इसे भी पढ़ें- आपका स्मार्टफोन खुद ही बता सकता है क्या है उसके अंदर खराबी? बस नोट कर लें ये सीक्रेट कोड्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।