herzindagi
Who Does Hair Transplant

महिलाओं और पुरुषों में हेयर ट्रांसप्लांट कौन करता है? इसके लिए किस डिग्री की पड़ती है जरूरत...जानिए इसका पूरा ABCD

Who Does Hair Transplant: हाल ही में कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट करवाने से एक शख्स की मौत हो गई। इस शख्स ने एक बीडीए डॉक्टर से अपना हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था। ऐसे में सवाल ये उठ रहे हैं कि आखिर हेयर ट्रांसप्लांट कौन करता है? आइए जानें, हेयर ट्रांसप्लांट कौन-सा डॉक्टर करता है?
Editorial
Updated:- 2025-05-22, 18:18 IST

Degree For Hair Transplant: आजकल हर कोई बालों से जुड़ी समस्या से परेशान है। कई बार तो बालों की समस्या इतनी बढ़ जाती है कि हेयर ट्रांसप्लांट कराने तक की नौबत आ जाती है। आपने अक्सर लोगों को ये कहते सुना होगा कि उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है। हेयर ट्रांसप्लांट काफी महंगा ट्रीटमेंट होता है। इसमें काफी ज्यादा पैसे और वक्त लगता है। यह काफी दर्दनाक भी होता है। हेयर ट्रांसप्लांट जैसे ट्रीटमेंट हमेशा किसी एक्सपर्ट से ही करवाने चाहिए। 

हाल ही में कानपुर में एक मामला सामने आया था, जिसमें हेयर ट्रांसप्लांट के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। यही कारण है कि ऐसे ट्रीटमेंट हमेशा किसी एक्सपर्ट और वैरिफाइड जगह से ही करवाने चाहिए। सवाल ये बनता है कि हेयर ट्रांसप्लांट कौन करता है? क्या कोई भी डॉक्टर हेयर ट्रांसप्लांट कर सकता है? 

यह भी देखें- सिर में दिख रहा है bald spot तो एक्‍सपर्ट के ये टिप्‍स अपनाएं, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क

हेयर ट्रांसप्लांट कौन कर सकता है?

Who can do hair transplant

हेयर ट्रांसप्लांट एक तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी होती है, जो केवल इस फिल्ड के एक्सपर्ट डॉक्टर ही कर सकते हैं। हेयर ट्रांसप्लांट करने के लिए MBBS डिग्री का होना सबसे जरूरी है। इसका मतलब है कि वह डॉक्टर मेडिकल ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा, उस डॉक्टर ने Dermatology (त्वचा रोग) या Plastic Surgery में स्पेशलाइजेशन किया हो, तो वह हेयर ट्रांसप्लांट करने के लिए योग्य माना जाता है। इसके साथ ही, उस डॉक्टर के पास Fellowship या ट्रेंड सर्टिफिकेशन होना चाहिए, जिसमें उसने हेयर रिस्टोरेशन टेक्निक्स की ट्रेनिंग ली हो। 

यह विडियो भी देखें

BDS डॉक्टर नहीं कर सकते हेयर ट्रांसप्लांट

BDS doctors cannot do hair transplant

कानपुर में हुए हेयर ट्रांसप्लांट से मौत के मामले में एक BDS डॉक्टर ने उस शख्स का हेयर ट्रांसप्लांट किया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी। BDS यानी बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी करने वाला डॉक्टर कभी भी हेयर ट्रांसप्लांट नहीं कर सकता। दरअसल, बीडीएस डॉक्टर केवल दांतों और मुंह से जुड़ी समस्याओं के लिए होते हैं। इन्हें कोर्स के दौरान बाल, त्वचा या सर्जरी जैसी कोई ट्रेनिंग नहीं दी जाती। ऐसे में एक BDS डॉक्टर का हेयर ट्रांसप्लांट करना कानूनी तौर पर भी गलत माना जाता है।

यह भी देखें- हेयर ट्रांसप्लांट करवा रही हैं तो उससे पहले ये जरूरी बातें जानें, नहीं तो हो जाएंगी परेशान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: her zindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।