UPSC NDA 1 Admit Card: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जल्द ही नेशनल डिफेंस एकेडमी का एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। अब ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वह हॉल टिकट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) के लिए लिखित परीक्षा 13 अप्रैल, 2025 को आयोजित होने वाली है। वे उम्मीदवार जिन्होंने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वे यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड जारी होने के तुरंत बाद या आखिर ने डाउनलोड करना शुरू करते हैं। अब ऐसे में कई बार सर्वर डाउन या स्लो होने जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। अगर आप इन सभी दिक्कतों से बचना चाहते हैं, तो इससे पहले समझ लें कि एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए जानते हैं हॉल टिकट कब और कैसे डाउनलोड करें-
कब जारी किया जाएगा एनडीए-1 का एडमिट कार्ड?
यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड को लेकर आयोग द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार, एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख से एक हफ्ते पहले जारी किया जाएगा। ई-एडमिट कार्ड यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर उम्मीदवारो डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-जानिए NDA में कितनी होनी चाहिए लड़कियों की हाइट?
एनडी-1 के तहत कितने पदों पर होने वाली है भर्ती?
यूपीएससी एनडीए के तहत कुल 406 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सेना 208, नौसेना 42 , वायु सेना उड़ान में 92, वायु सेना ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) 18 और वायु सेना ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी) के 10 पदों पर आवेदन जारी किया गया था।
एनडीए 1 एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?
- एनडीए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर, 'ई-एडमिट कार्ड एनडीए एग्जाम ' लिंक सर्च करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगइन प्रोसेस पूरा करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आ जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट लें।
इसे भी पढ़ें-UPSC NDA Exam 2025: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा-1 के लिए जानें कब होगा एग्जाम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Jagran, Herzidagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों