पहले जहां स्टूडेंट्स केवल साइंस और आर्ट्स साइट से पढ़ाई करते थे। वहीं अब कॉमर्स से 12वीं पास करने का क्रेज काफी बढ़ गया है। लेकिन कॉमर्स से 12वीं पास करने के आगे की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स को यह समझ नहीं आता है कि आगे कौन-सा कोर्स करें। कॉमर्स साइट से पढ़े बच्चों को लेकर ऐसा लगता है कि वह केवल अकाउंटिंग और फाइनेंस के फील्ड में करियर बना सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। वर्तमान में 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम चुनने वाले छात्रों के लिए करियर के कई बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं। इसे करने के बाद आप भविष्य में बिजनेस, मैनेजमेंट, इकोनॉमिक्स, कानून और यहां तक कि डिजिटल मार्केटिंग जैसे तमाम फील्ड से संबंधित कोर्स कर सकते हैं। अगर आपने 12वीं की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से की हैं और ऐसे कोर्स के बारे में जानना चाहती हैं, जो आगे अच्छी सैलरी पैकेज दे सकें।
इस लेख में आज हम आपको 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए कुछ ऐसे टॉप कोर्सेज पर चर्चा करेंगे जो न केवल उन्हें एक मजबूत शैक्षणिक आधार प्रदान करेंगे, बल्कि पढ़ाई पूरी होने के बाद एक अच्छे पैकेज वाली नौकरी दिलाने में भी सहायक होंगे. यह जानकारी छात्रों को अपने भविष्य के लिए सही दिशा चुनने में मदद करेगी।
चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स (CA)
अगर आपने 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से की है, तो आप इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा संचालित, चार्टर्ड अकाउंटेंट के कोर्स ऑडिटिंग, टैक्सेशन, और फाइनेंस मैनेजमेंट में नॉलेज प्रदान करते हैं। इसके बाद आप कंपनियों में हाई पोस्ट पर काम करने, कंसल्टेंसी फर्म खोलने या फाइनेंस एडवाइजर में अपना करियर बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-12वीं मैथ्स स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स के लिए ये हैं टॉप कोर्स, पढ़ाई के बाद मिल सकती है अच्छे पैकेज वाली नौकरी
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
बिजनेस और मैनेजमेंट के फील्ड में इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बीबीए कोर्स एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस कोर्स को करने के बाद मार्केटिंग,फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स, ऑपरेशन मैनेजमेंट जैसे विभिन्न फील्ड में अपना करियर बना सकती हैं। इस कोर्स के लिए उम्मीदवार के 12वीं में 50 प्रतिशत नंबर होने जरूरी है।
कंपनी सेक्रेटरी (CS)
कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स भारत में इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया द्वारा कराया जाता है। यह एक प्रोफेशनल कोर्स है, जो आपको कॉर्पोरेट गवर्नेंस, कंपनी कानून, फाइनेंस और कंप्लेन्स के फील्ड में एक्सपर्ट बनाता है। इसमें बिजनेस कम्युनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल रीजनिंग, इकोनॉमिक एंड बिजनेस एनवायरमेंट और करंट अफेयर्स शामिल होते हैं।
बीएससी (ऑनर्स)
बीएससी (ऑनर्स)स्टैटिक्स एक ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम है, जो सांख्यिकी, डेटा एनालिसिस और मैथमेटिक्स टेक्निक में एक्सपर्टीज प्रदान करता है। यह प्रोग्राम आपको सांख्यिकीय सॉफ्टवेयर का यूज करने, डेटा का विश्लेषण करने और व्याख्या करने का अनुभव देता है, जिससे यह डेटा विज्ञान, अनुसंधान, वित्त और विभिन्न अन्य क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-12वीं पास करने के बाद कर सकती हैं ये 5 कोर्सेज, कमाई में कई डिग्रियों को छोड़ सकती हैं पीछे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों