12वीं के बाद ग्रेजुएशन में नहीं लिया एडमिशन? Web Development के ये 5 कोर्सेज बना सकते हैं करियर को बेहतर

टेक्नोलॉजी के दौर में अगर आप तकनीकी ज्ञान से अवगत नहीं है, तो आने वाले भविष्य में करियर के मामले में आपको काफी संघर्ष करना पड़ सकता है। अगर आप 12वीं में हैं और बेहतर करियर के लिए ऐसे कोर्स सर्च कर रहे हैं, जो अच्छी नौकरी में काम आ सकें, तो पढ़ें पूरा आर्टिकल-
What are the big 3 of web development

Web Development Courses:12वीं के बाद आमतौर पर अधिकतर लोग सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, तो मेडिकल, इंजीनियर या अन्य फील्ड से जुड़े कोर्स करना पसंद करते हैं। हालांकि बदलते दौर और टेक्नोलॉजी की वजह से ऐसे कोर्स का चयन करना बहुत जरूरी है, जिससे आने वाले समय में नौकरी के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। हालांकि आज भी बहुत सारे स्टूडेंट्स बिना सोचे समझे 12वीं के बाद सीधा ग्रेजुएशन में एडमिशन ले लेते हैं। यदि आपने भी ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने का प्लान किसी कारणवश टाल या नहीं ले पाए हैं, तो आप वेब डेवलपमेंट की तरफ रुख कर सकते हैं।

अगर आप 12वीं के बाद कुछ ऐसे कोर्स करना चाहते हैं, जो भविष्य में आपके करियर को बेहतर बना सके, तो इस लेख में आज हम आपको वेब डेवलपमेंट के कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। नीचे जानिए इस फील्ड से जुड़े कोर्स-

Web Development से जुड़े ये कोर्स कर सकते हैं आप

आमतौर पर वेब डेवलपमेंट का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में वेबसाइट डिजाइन आता है। लेकिन आपको बता दें कि वेब डेवलपमेंट का फील्ड केवल वेबसाइट डिजाइन ही नहीं बल्कि कोडिंग और उन्हें लाइव करने जैसे कई पहलू शामिल हैं। आज हर बिजनेस, हर इंस्टीट्यूट और हर व्यक्ति को ऑनलाइन उपस्थिति की जरूरत है। अब ऐसे में वेब डेवलपर्स की मांग समय के साथ बढ़ती जा रही है।

Web Development कोर्स की डिटेल्स

Web Development Courses

वेब डेवलपमेंट के शॉर्ट-टर्म और प्रैक्टिकल कोर्स उपलब्ध हैं, जो आपको कुछ ही महीनों में वेब डेवलपमेंट के फील्ड में करियर बनाने के लिए तैयार कर सकते हैं। ये कोर्स आपको इंडस्ट्री-रिलेवेंट स्किल्स सिखाते हैं, जिससे आप जल्दी ही जॉब मार्केट में अपनी जगह या फ्रीलांसिंग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ढूंढ रहे हैं जो आपको कम समय में एक शानदार करियर बनाने में मदद करे, तो वेब डेवलपमेंट के ये 5 कोर्सेज आपके लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

फुल-स्टैक वेब डेवलपमेंट (Full-Stack Web Development)

यह कोर्स उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जो वेबसाइट के हर पहलू को समझना और बनाना चाहते हैं – यानी फ्रंट-एंड (जो यूजर को दिखता है) और बैक-एंड (सर्वर और डेटाबेस)। इस कोर्स के अंतर्गत आप HTML, CSS, JavaScript जैसी फ्रंट-एंड लैंग्वेजेज़ के साथ-साथ Node.js, Python, PHP जैसी बैक-एंड लैंग्वेजेज और MySQL, MongoDB जैसे डेटाबेस को मैनेज करना सीखेंगे। साथ ही इसमें APIs (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) और डिप्लॉयमेंट (Deployment) की भी समझ शामिल होती है।

फ्रंट-एंड वेब डेवलपमेंट (Front-End Web Development)

Web development courses after 12th grade

यह कोर्स विशेष रूप से वेबसाइट के यूजर इंटरफेस (UI) और यूजर एक्सपीरियंस (UX) पर केंद्रित होता है। इसके अंतर्गत आप HTML, CSS और JavaScript में महारत हासिल कर सकते हैं। साथ ही आप React.js, Angular या Vue.js जैसे पॉपुलर JavaScript फ्रेमवर्क को भी सीखेंगे, जो मॉडर्न और इंटरैक्टिव वेब एप्लीकेशन बनाने के लिए जरूरी हैं। बता दें कि रिस्पॉन्सिव डिजाइन भी इसका एक अहम हिस्सा है,जिससे वेबसाइट सभी डिवाइस पर अच्छी दिखे।

बैक-एंड वेब डेवलपमेंट (Back-End Web Development)

यह कोर्स वेबसाइट के सर्वर-साइड लॉजिक, डेटाबेस मैनेजमेंट और API डेवलपमेंट पर फोकस करता है। इस कोर्स के तहत आप Python, Node.js, PHP या Ruby जैसी सर्वर-साइड प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज़ में से किसी एक या अधिक में दक्षता हासिल कर पाएंगे। इसके अलावा आप SQL और NoSQL डेटाबेस (जैसे MySQL, PostgreSQL, MongoDB) के साथ काम करना, APIs बनाना और सर्वर को मैनेज करना सीखेंगे।

UI/UX डिजाइन फॉर वेब (UI/UX Design for Web)

Short term web development training

UI/UX डिजाइन फॉर वेब कोर्स सीधे कोडिंग पर नहीं बल्कि वेबसाइट और एप्लीकेशन के डिजाइन और यूज पर केंद्रित है, जो वेब डेवलपमेंट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस कोर्स में कैंडिडेट्स को रिसर्च, वायरफ्रेमिंग, प्रोटोटाइपिंग, यूजर फ्लो और यूज एबिलिटी टेस्टिंग सीखते हैं। साथ ही Figma, Adobe XD जैसे डिजाइन टूल्स का इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी मिलती है।

वर्डप्रेस डेवलपमेंट (WordPress Development)

वर्डप्रेस डेवलपमेंट उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो जल्दी से वेबसाइट बनाना शुरू करना चाहते हैं, खासकर बिना ज्यादा कोडिंग के। इसके अंदर वर्डप्रेस इंस्टॉलेशन, थीम कस्टमाइजेशन, प्लगइन डेवलपमेंट और ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाना सीखेंगे। इसमें HTML, CSS और PHP की थोड़ी-बहुत जानकारी भी शामिल हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-गूगल के ये 3 Free AI Courses बदल सकते हैं आपकी जिंदगी, मात्र 60 मिनट में मिल जाएगा सर्टिफिकेट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP