मेकअप करना हर लड़की को अच्छा लगता है। लेकिन ऐसे भी कई लोग होते हैं, जिन्हें सिर्फ मेकअप करना ही अच्छा नहीं लगता है, बल्कि वे इसमें अपना करियर भी बनाना चाहते हैं। यकीनन यह एक बेहद ही आकर्षक करियर है, जिसमें आप अपनी क्रिएटिविटी को एक नए अंदाज में पेश कर सकते हैं। लोगों की खूबसूरती को निखारने का काम यकीनन आपको बेहद ही उत्साहित करता है।
अमूमन लोग इस प्रोफेशन को बेहद ही आसान समझते हैं। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। एक मेकअप आर्टिस्ट को भी कई तरह के चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है। एक अच्छा मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए भी बहुत अधिक मेहनत, लग्न व क्रिएटिविटी की जरूरत होती है। इस फील्ड से जुड़ी ऐसी कई बातें होती हैं, जिसके बारे में अधिकतर लोगों को पता ही नहीं होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको मेकअप आर्टिस्ट बनने से पहले जरूर जानना चाहिए-
एक मेकअप आर्टिस्ट का काम सिर्फ मेकअप करना ही नहीं होता है, बल्कि उसे कई अलग-अलग कंपनियों के प्रोडक्ट्स पर रिसर्च करनी पड़ती है। गलत तरह के प्रोडक्ट्स आपके करियर को बर्बाद कर देंगे। चूंकि, आपका क्लाइंट मेकअप के लिए अच्छा पैसा दे रहा है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। मेकअप की क्वालिटी की पहचान के लिए आपको अलग-अलग ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स को ट्राई करना होता है। इतना ही नहीं, आप प्रोफेशनल्स की मदद से भी यह समझ पाएंगे कि आपको किन प्रोडक्ट्स में इनवेस्ट करना है।
अमूमन लोग सोचते हैं कि मेकअप आर्टिस्ट बनना एक बेहद आराम का काम है। जबकि ऐसा नहीं है। कई बार यह बहुत अधिक थकाऊ हो सकता है। खासतौर से, अगर आप बतौर फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट काम कर रहे हैं तो आपको अपने क्लाइंट के समय व जगह के अनुसार अपनी सर्विसेज देनी पड़ती हैं। यहां तक कि इसके लिए आपको कई बार बहुत अधिक ट्रैवल भी करना पड़ता है। आपकी छुट्टी का कोई दिन तय नहीं होता है। इस तरह के चैलेंजेस मेकअप आर्टिस्ट करियर में बेहद आम हैं।
यह विडियो भी देखें
कई बार लोग यह सोचते हैं कि अगर वे एक बार मेकअप आर्टिस्ट से जुड़ा कोर्स कर लेंगे तो इसके बाद वे एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट बन जाएंगे। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। कोर्स करने के बाद भी आपको लगातार प्रैक्टिस करते रहने की जरूरत होती है। इतना ही नहीं, ब्यूटी इंडस्ट्री डायनामिक है और इसमें लगातार बदलाव होते रहते हैं। इसलिए, मेकअप आर्टिस्ट बन जाने के बाद भी आपको लगातार सीखते रहने की जरूरत होती है। नए प्रोडक्ट्स से लेकर तकनीकों व लेटेस्ट ट्रेन्ड के बारे में आपको जानने की आवश्यकता हमेशा ही पड़ती है।
यह भी पढ़ें- मार्केटिंग फील्ड में करियर बनाने के लिए इन स्किल्स को करें शॉर्पम
एक मेकअप आर्टिस्ट के लिए सिर्फ क्रिएटिव होना ही जरूरी नहीं है, बल्कि उसे अपने कम्युनिकेशन स्किल्स (कम्यूनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने के टिप्स) पर भी काम करना होता है। दरअसल, एक मेकअप आर्टिस्ट को कई अलग-अलग क्लाइंट्स के साथ डील करना होता है। ऐसे में अगर उनके कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर होते हैं तो इससे वे क्लाइंट की जरूरत को समझकर उसे पूरा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Work From Home Jobs: घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आज ही फॉलो करें ये 5 वेबसाइट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।