आपका स्मार्टफोन खुद ही बता सकता है क्या है उसके अंदर खराबी? बस नोट कर लें ये सीक्रेट कोड्स

आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का इतना अहम हिस्सा बन चुका है कि हम इसके बिना एक पल भी नहीं रह सकते। ऐसे में, जब कभी यह ख़राब हो जाता है, तो हम तुरंत सर्विस सेंटर के चक्कर काटने लगते हैं। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं! हम आपको कुछ ऐसे सीक्रेट कोड्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने फोन के डायलर पर डायल करके, खुद ही पता लगा सकते हैं कि आपके फोन में क्या गड़बड़ है।
these secret codes let your smartphone tell you what is wrong

क्या बार-बार आपका स्मार्टफोन हैंग होता है, बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है या कैमरा अचानक बंद हो जाता है? ऐसी परेशानियों को ठीक कराने के लिए हम अक्सर सर्विस सेंटर के चक्कर काटते हैं।लेकिन, अगर हम आपको बताएं कि आपके स्मार्टफोन में कई ऐसे छिपे हुए टूल्स हैं, जो आपको खुद ही फोन के अंदर क्या खराबी है, इसके बारे में बता देते हैं, तो शायद आप भरोसा नहीं करेंगे। ये टूल्स कोई थर्ड पार्टी ऐप भी नहीं हैं, बल्कि ये कुछ खास सीक्रेट कोड्स हैं, जिनको आप अपने मोबाइल के डायलर पर टाइप करके फोन की बैटरी, नेटवर्क सिग्नल, स्क्रीन रिस्पॉन्स, कैमरा टेस्ट, सेंसर जैसी कई जानकारियाँ पा सकते हैं। एंड्रॉइड फोन में इन्हें USSD कोड कहा जाता है और आईफोन में ये डायलर टेस्ट कोड के नाम से जाने जाते हैं।

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि ये कोड्स कौन-कौन से हैं और कैसे काम करते हैं।

सीक्रेट कोड आखिर होते क्या हैं?

ussd codes to check phone hardware,

आपके स्मार्टफोन में कुछ खास कोड होते हैं, जिन्हें आप सीधे डायलर पर टाइप करके अपने मोबाइल की अंदरूनी जानकारी पा सकते हैं।

अगर आप एंड्रॉइड यूजर हैं, तो *#*#4636#*#* जैसे कोड डालने से एक हिडन टेस्टिंग मेनू खुलता है। जहाँ पर बैटरी हेल्थ, नेटवर्क सिग्नल, मोबाइल का इस्तेमाल कब-कब हुआ है और मोबाइल में कितने सिग्नल हैं, इन सभी की जानकारी मिल जाती है। इसके अलावा आप कुछ और कोड डालकर लाइट सेंसर, टच स्क्रीन, कैमरा, जीपीएस और ब्लूटूथ की जांच कर सकते हैं।

वहीं, अगर आप आईफोन यूजर हैं, तो आपको डायलर पर *#06# डालना होगा और IMEI नंबर (फ़ोन की यूनिक ID) तुरंत दिख जाएगी। अगर आप *3001#12345#* डायल करते हैं, तो आपको आईफ़ोन के नेटवर्क सिग्नल और सेल टावर से जुड़ी जानकारी मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें- Smartphone Tricks: फोन को स्मार्ट तरीके से करना चाहती हैं इस्तेमाल, आज ही बदलें ये सेटिंग

टॉप एंड्रॉइड सीक्रेट कोड्स

अगर आप एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ सीक्रेट कोड्स की मदद से आप अपने मोबाइल के हार्डवेयर और फीचर की जांच कर सकते हैं।

  • *#*#4636#*#*: एंड्रॉइड स्मार्टफोन के डायलर पर यह कोड टाइप करने पर बैटरी की हालत, मोबाइल डेटा, वाई-फाई स्टेटस और मोबाइल नेटवर्क जैसी चीजें देख सकते हैं।
  • *#*#0589#*#*: इस सीक्रेट कोड को डालने पर आप फ़ोन का लाइट सेंसर सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं, इसकी जांच कर सकते हैं।
  • *#*#2663#*#*: स्मार्टफोन पर इस कोड को डायल करने पर टच स्क्रीन की रेस्पॉन्स टेस्टिंग का पता चल सकता है, यानी स्क्रीन ठीक से काम कर रही है या हैंग हो रही है।
  • *#*#0842#*#*: इस कोड को डायल करके आप स्मार्टफोन के वाइब्रेशन और बैकलाइट की जांच कर सकते हैं।
  • *#*#1472365#*#*: एंड्रॉइड यूजर अपने स्मार्टफोन के डायलर पर यह कोड डायल करके फोन का GPS सिस्टम चेक कर सकते हैं।
  • *#06#: एंड्रॉइड यूजर इस कोड को डालकर फोन का IMEI नंबर चेक कर सकते हैं। यह फोन की यूनिक ID होती है, जो मोबाइल चोरी होने पर बहुत काम आती है।

आईफोन के सीक्रेट कोड्स

iphone secret dialer codes to find phone issues,

अगर आप आईफोन यूजर हैं, तो कुछ खास सीक्रेट कोड्स आपकी मदद कर सकते हैं।

  • *3001#12345#*: आईफोन यूजर इस कोड को डायलर पर डायल करके आईफोन फील्ड टेस्ट मोड में जाकर वहां पर फोन सिग्नल देख सकते हैं।
  • *#61#, *#62#, *#43#: आईफोन यूजर इन कोड्स को डालकर कॉल फॉरवर्डिंग, कॉल वेटिंग और अन्य टेलीफोन सुविधाओं के बारे में जान सकते हैं। अगर आपकी कॉल किसी और नंबर पर फ़ॉरवर्ड हो रही है, तो इस कोड की मदद से आप उसे पकड़ सकते हैं।
  • अगर आप iOS 17 या उससे ऊपर का वर्जन चला रहे हैं, तो आपको Apple Diagnostics Mode की सुविधा दी जाती है। इसकी मदद से आप स्मार्टफोन बैटरी, कैमरा, स्क्रीन, माइक्रोफोन, स्पीकर और अन्य हार्डवेयर को टेस्ट कर सकते हैं।

ये सीक्रेट कोड्स क्यों फायदेमंद होते हैं?

  • अगर आपके फोन की ब्राइटनेस अपने आप बदल रही है और आपने कुछ किया भी नहीं है, तो इन कोड्स की मदद से आप फौरन चेक कर सकते हैं कि लाइट सेंसर सही से काम कर रहा है या नहीं।
  • अगर आपका वाई-फाई बार-बार डिस्कनेक्ट हो रहा है, तो यह कोड डालकर आप नेटवर्क चेक कर सकते हैं।
  • इन सीक्रेट कोड्स की मदद से आपको किसी दूसरे ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।
  • अगर आपको लगता है कि आपके मोबाइल का कैमरा खराब हो गया है या बैटरी जल्दी खत्म हो रही है, तो आप इन कोड्स को डायल करके खुद ही चेक कर सकते हैं कि क्या दिक्कत है।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP