herzindagi
women in the digital space ()

टेक्नोलॉजी और इंटरनेट की दुनिया में पुरुषों को मात दे रहीं है ये 5 महिलाएं

ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर अलग अलग सर्विस को प्रोवाइड करने के लिए महिलाओं ने अपनी एक अलग डिजिटल स्पेस बना ली है। आज हम ऐसी ही कुछ महिलाओं के बारे में बात करेंगे ।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-14, 19:54 IST

टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के बून के साथ कई युवाओं ने नौकरी की राह छोड़ अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस सेटअप किया है। इन युवाओं में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है और उनमें कुछ महिलाएं आज अपनी मंजिल तक पहुंच कर दूसरी महिलाओं के लिए मिसाल बन चुकी हैं। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर अलग अलग सर्विस को प्रोवाइड करने के लिए महिलाओं ने अपनी एक अलग डिजिटल स्पेस बना ली है। आज हम ऐसी ही कुछ महिलाओं के बारे में बात करेंगे, जिनके डिजिटल वेंचर के बारे में तो सब जानते हैं मगर उसे इस मुकाम तक पहुंचाने में जिसका हाथ उसे कम ही लोग जान पाए हैं। 

women in the digital space ()

सुचिता सालवान 

शहर में क्या चल रहा । कौन से ब्रांड ने क्याे लॉन्च किया है या फिर हैंगआउट करने के लिए कहां जाना चाहिए। इन सब चीजों के बारे में जब किसी को जानना होता है तो लोग आजकल लिटिल ब्लैक बुक का यूज करते हैं। यह एक ईबुक है जिसमें, आज शहर में क्या होने वाला है , उन सभी ईवेंट्स की डीटेल होती है। इस बुक को डेवलप  करने वाली और कोई नहीं बल्कि दिल्ली‍ यूनीवर्सिटी की एक्स  स्टूडेंट रहीं सुचिता सालवान हैं। सुचिता ने दिल्ली के लोगों को इस बुक के जरिए एक लोकल डिस्कवरी प्लैटफॉर्म दिया है। 

women in the digital space ()

फाल्गुनी नायर 

ब्यूटी कॉनशियस लड़कियों से अगर पूछा जाए कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए सबसे बेस्ट क्या  रहेगा तो, वह यही जवाब देंगी कि नायका डॉट कॉम से खरीद लो। जी हां, नायका डॉट कॉम एक ऐसी डिजिटल स्पेस है जहां हर ब्रांड हर रेंज के कॉस्मेटिक और हेल्थ प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। महिलाओं को यह शॉपिंग प्लैटफॉर्म देने वाली और कोई नहीं बल्कि  आईआईएम अहमदाबाद से ग्रैजुएट फाल्गु‍नी नायर हैं। फाल्गुनी ने कुछ अपना करने की ललक में कोटेक महिंद्रा की मैनेंजिंग डायरेक्टर की पोस्ट छोड़ दी थी और आज अपने इस फैसले पर वह नाज करती हैं। 

यह विडियो भी देखें

women in the digital space ()

साक्षी तलवार

साक्षी ने केवल खुद अपने पैरों पर खड़ा करने बल्कि अपने जैसी कई महिलाओं रोजगार देने के लिए ऑनलाइन होम डेकोर आइटम्स को सेल करने वाली वेबसाइट तैयार की। इस साइट की खासियत है कि इसमें मौजूद सारा सामान हैंडमेड है। साक्षी के दो डिजिटल स्पेस हैं । पहला रग और दूसरा बियोंड।  रग में केवल हैंडमेंड कार्पेट्स सेल किए जाते हैं। इन कार्पेट्स को साक्षी लोकल वीवर्स से तैयार करवाती हैं। वहीं बियोंड में होम डेकोर के दूसरे आइटम्स सेल होते हैं। इन आइटम्स को भी साक्षी कारिगारों से बनवाती हैं। इन  दोनों वेबसाइट्स पर ऐसा कोई सामान नहीं जो न मिले।

women in the digital space ()

 रिच्चा सिंह

साइकोलॉजिकल समस्याओं से जूझ रहे लोग कई बार अपनी फीलिंग्स। को शेयर नहीं कर पाते। कई बार उन्हें वह व्यक्ति ही नहीं मिलता तो उनकी समस्या को समझे और उन्हें  उसका समाधान दे। ऐसे में वह अंदर ही अंदर परेशन होते रहते हैं। मगर रिच्चा सिंह ने ऐसे लोगों को एक प्लैटफॉर्म दिया। उन्हों ने योर दोस्त  डॉट कॉम करके एक ऑनलाइन सर्विस शुरू की जिसमें लोग अपनी साइकोलॉजिकल प्रोब्लम्स को एक्सपर्ट के साथ शेयर कर सकते हैं। रिच्चा ने यह सर्विस तब शुरू की जब डिप्रेशन की वजह से उन्होंने अपने एक बहुत ही अच्छे दोस्त को खो दिया था।

women in the digital space ()

 राधिका अग्रवाल 

 ShopClues., अगर आप शॉपिंग फ्रीक हैं तो यह नाम आपने कई बार सुना होगा। हो सकता इस प्लैटफॉर्म पर जा कर आपने ढेर सारी शॉपिंग भी की हो। मगर क्या आप जानती हैं कि इस वेबसाइट को बनाने के पीछे कौन है। जी हां, यह डिजिटल स्पेस भी एक महिला ही रन कर रही हैं। इनका नाम राधिका अग्रवाल हैं। इस वेबसाइट को स्टार्ट करेने के पीछे राधिका का लॉजिक टायर 2 और 3 सिटीज को फोकस करना और वहां एक अच्छा मार्केट प्लेस बनाना है।   

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।