सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुश खबरी है। दरअसल, रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड की ओर से असिस्टेंट मैनेजर, सेक्शन और सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन भर्ती के माध्यम से कुल 32 पदों को भरे जाने के लिए आवेदन शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rites.com पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 फरवरी, 2025 है। लास्ट डेट के बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो फॉर्म भरने से पहले आपको इसकी योग्यता और आवश्यक डिटेल के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है। चलिए असिस्टेंट मैनेजर समेत अन्य पदों से संबंधित पूरी बातें जान लेते हैं।
इसे भी पढ़ें- इन 8 क्षेत्रों में प्रोफेसर बनने का मौका! जानिए UGC की नई गाइडलाइन में क्या है खास?
आधिकारिक सूचना के अनुसार, असिस्टेंट मैनेजर फाइनेंस के लिए 12 पद, सेक्शन ऑफिसर फाइनेंस के लिए 10 पद और असिस्टेंट मेनेजर एचआर के लिए 10 पदों पर नियुक्तियां होने वाली है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपये के साथ कुछ टैक्स का भुगतान करना होगा। वहीं, ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये और टैक्स की कुछ राशि का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरने के कुछ आसान स्टेप्स नीचे दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- इस राज्य में लेक्चरर के सैकड़ों पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन?
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में RSMSSB ने 2 हजार से ज्यादा इन पदों पर निकाली भर्ती, 6 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन...जानें डिटेल्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।