नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति)आयोग ने फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज में कंसल्टेंट और यंग प्रोफेशनल्स की भूमिकाओं में भारत सरकार के थिंक टैंक में शामिल होने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट workforindia.niti.gov.in पर जाकर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा किया है। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार नीति आयोग फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज में कंसल्टेंट और युवा पेशेवरों के रूप में भूमिका निभाने के लिए लोगों को नियुक्त करेगा। अगर आप भी नीति आयोग के साथ काम करने के इच्छुक हैं, तो इस लेख में हम आपको आवेदन से जुडी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
कितने पदों पर निकली भर्ती?
युवा प्रोफेशनल के 5 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 32 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं इन पदों पर अनुबंध की अवधि नियुक्ति पूरी तरह से अनुबंध के आधार पर होगी, उम्मीदवार के काम करने की तिथि से 2 वर्ष की अवधि के लिए है। चयनित कैंडिडेट्स को 60,000 रुपये निर्धारित की गई है।
योग्यता
- नीति आयोग द्वारा निकाले गए पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/बी.टेक, ओआर
- विज्ञान/प्रौद्योगिकी/कंप्यूटर अनुप्रयोग/वाणिज्य/सांख्यिकी/गणित/अर्थशास्त्र/प्रबंधन/कम्युनिकेशन डेवलपमेंट होना चाहिए।
- पीजी प्रबंधन में डिप्लोमा जिसमें एक वर्ष का कार्यकारी पीजीपी या सीए/सीएमए (आईसीडब्ल्यूए)
- 10+2 के बाद 4 वर्ष या उससे अधिक के अध्ययन के बाद अर्जित कोई भी प्रोफेशनल डिग्री
वर्क एक्सपीरियंस
प्रौद्योगिकी/ प्रोडक्ट डेवलपमेंट या सर्विस/फाइनेंशियल या बिजनेस मैनेजमेंट/ इनोवेशन एंड अन्थ्रोपेन्योर/डेटा एनालिटिक्स आदि में कम से कम एक वर्ष का प्रोफेशनल एक्सपीरियंस होना जरूरी है। इसके अलावा स्टार्टअप/इन्क्यूबेशन केंद्रों में अनुभव या टिंकरिंग लैब/मेकर पेसर/इन्क्यूबेशन में एक्सपीरियंस होना जरूरी है। बता दें इंटर्नशिप को एक्सपीरियंस में शामिल नहीं किया जाएगा।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
नीति आयोग ई भर्ती पोर्टल को रिसोर्स पूल पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में आप इसके नाम को लेकर कंफ्यूज न हो। बता दें, नीति आयोग के लिए कंसल्टेंट्स और यंग प्रोफेशनल की भर्ती के लिए केंद्रीकृत प्रणाली यानी सेंट्रलाइज्ड सिस्टम के रूप में काम करता है। योग्य उम्मीदवार समाचार पत्र में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर नीति आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही जमा किए जाने हैं। आवेदन अवधि के दौरान नीति/एआईएम टीम से सीधे पूछताछ नहीं की जाएगी। केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
नीति आयोग भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन?
- नीति आयोग भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नीति आयोग संसाधन पूल पोर्टल, workforindia.niti.gov.in पर जाएं। (बैंक पीओ बनने के लिए जरूरी योग्यता)
- इसके बाद वेबसाइट पर रजिस्टर करने के बाद लॉग इन करें।
- अब यहां मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरकर अपना प्रोफाइल पूरा करें
- इसके बाद अपना प्रोफाइल सबमिट करें
- अब यहां से आवेदन पत्र डाउनलोड करें। साथ ही आवेदन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों