herzindagi
instagram followers

Instagram प्राइवेट अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आजमाएं ये तरीके, दिखने लगेगा जबरदस्त असर

आजकल इस्टाग्राम का क्रेज काफी बढ़ गया है। सभी अपने फॉलोअर्स बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी बीच हम आज प्राइवेट अकाउंट वालों के लिए कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आप अपनी रीच बढ़ा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-05-29, 15:15 IST

इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे हर कोई इस्तेमाल करता है। दोस्तों के साथ चैटिंग करने से लेकर रोजाना रील्स बनाने तक सारी सुविधाएं इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं। यही कारण है कि लोग अब सिर्फ इसे फोटो-शेयर करने के लिए ही इस्तेमाल नहीं करते हैं, बल्कि यहां रील्स बना कर काफी फेमस भी हो रहे हैं। साथ ही, इससे लोग अर्निंग भी कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर रीच बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आपके अकाउंट पर अच्छे फॉलोअर्स हों। अधिकांश लोग सोचते हैं कि प्राइवेट अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाना मुश्किल होता है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। यहां हम कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिनका उपयोग करके आप अपने प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ा सकते हैं।

प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

Instagram tips and tricks

आकर्षक प्रोफाइल बनाएं

इंस्टाग्राम अकाउंट की रीच बढ़ाने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप अपनी प्रोफाइल फोटो, बायो और बायो लिंक को अपडेट करें। अपनी प्रोफाइल फोटो ऐसी चुनें, जो क्लियर और हाई क्वालिटी की हो। बायो में अपने बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी लिखें। इसके अलावा, यूजरनेम का चुनाव करने वक्त ध्यान रखें कि यह बहुत ज्यादा लंबा न हो। अपनी प्रोफाइल को ऑथेंटिक दिखाने के लिए अन्य सोशल प्रोफाइल के साथ इंस्टाग्राम को लिंक कर दें।

नियमित रूप से पोस्ट करें फोटो-वीडियो

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप अकाउंट में रेगुलर कंटेंट अवश्य पोस्ट करें। ये बिल्कुल न करें कि आपने सिर्फ छुट्टियों पर ही ढ़ेर सारी वीडियो या फोटो शेयर कर दी और कई दिनों तक ब्रेक ले ली। ऐसा करने से यूजर्स की इंगेजमेंट आपके अकाउंट से हट सकती है। इसलिए आपको रोजाना कोई एक तय समय पर कंटेंट पोस्ट करना बेहद जरूरी है।

कंटेंट की क्वालिटी से भी बढ़ते हैं फॉलोअर्स

instagram account

ऐसी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करें जो इंटरेस्टिंग होने के साथ-साथ आकर्षक हों। इसके साथ कुछ दिलचस्प कैप्शन जरूर ऐड करें। आप अपने कैप्शन में प्रश्न भी पूछ सकते हैं या कोई छोटी सी इंटरेस्टिंग कहानियां भी कहानियां साझा कर सकते हैं। इससे लोगों को आपके नेक्स्ट पोस्ट के प्रति उत्सुकता बढ़ेगी और यूजर्स आपकी रील्स को अन्य के साथ शेयर भी कर सकते हैं, जिससे आपके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ सकती है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर 100K व्यूज पाने के लिए जरूर फॉलो करें ये अमेजिंग टिप्स

हैशटैग को न करें इग्नोर

इंस्टाग्राम कंटेंट अपलोड करते वक्त पोस्ट से संबंधित और ट्रेंड के हिसाब से हैशटैग को डालें। यह आपके पोस्ट को अधिक लोगों तक पहुंचने में मदद कर सकता है। साथ ही आप अपने स्वयं के कुछ स्पेशल हैशटैग भी बना सकते हैं।  यह आपके ब्रांड या व्यक्तित्व को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें- किस समय वीडियो पोस्ट करने से वायरल हो सकती है आपकी रील्स? जानें इंस्टाग्राम से जुड़े ये इंटरेस्टिंग टिप्स

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।