herzindagi
image

BSEB Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट SMS और डिजीलॉकर के जरीए भी कर सकते हैं चेक, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

BSEB Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट 25 मार्च दोपहर 1 बजे तक घोषित किया जा सकता है। अगर आप बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 ऑनलाइन नहीं देख पाएंगे, तो आप SMS की मदद से भी आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आइए हम आपको एक-एक स्टेप बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-25, 12:50 IST

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाने वाला है। वैसे तो छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं, लेकिन अगर आपका इंटरनेट की सुविधा नहीं है या वेबसाइट सर्वर डाउन हो गया है, तो आप SMS के जरिए भी अपने परिणाम देख सकते हैं। यहां हम आपको इंटरनेट का इस्तेमाल किए बिना सिर्फ SMS के माध्यम से ही बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने का पूरा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।

अगर आप बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 ऑनलाइन नहीं देख पा रहे हैं, तो SMS का यह तरीका बहुत आसान है। बस एक मैसेज भेजकर आप अपने परिणाम तुरंत जान सकते हैं। इसके अलावा, आप डिजीलॉकर के माध्यम से भी अपना  बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं। आइए हम आपको बिना इंटरनेट के 12वीं का रिजल्ट देखने का एक-एक स्टेप बताते हैं।

SMS के जरिए बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें? (BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Check via SMS) 

Bihar board 12th exam 2025 result out

  • अगर आप बिना इंटरनेट के रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें-
  • स्टेप 1: अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को खोलें।
  • स्टेप 2: एक नया मैसेज करने के लिए बॉक्स ओपन करें।
  • स्टेप 3: इस टाइप बॉक्स में BIHAR12 <Space> ROLL NUMBER को यहां बताए गए फॉर्मेट में लिखें। उदाहरण के लिए BIHAR12 12345678 देख सकते हैं।
  • स्टेप 4: इस मैसेज को बिहार बोर्ड के आधिकारिक नंबर 56263 पर भेज देना है।
  • स्टेप 5: कुछ ही सेकंड में SMS के जरिए आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
  • नोट: यह सुविधा तब उपयोगी होती है जब आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक के कारण सर्वर डाउन हो जाता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-Bihar Board 12th Result 2025: कब आ रहा है बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट? 

बिहार बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट डिजिलॉकर से ऐसे करें चेक (BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Check Via Digilocker)

bihar board exam result

  • स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: अपने क्रेडेंशियल के साथ इसे लॉग इन करें या फिर नया रजिस्ट्रेशन करके साइन अप करें।
  • स्टेप 3: आपके सामने कई सारे विकल्प दिखेंगे, जिसमें रिजल्ट टैब पर जाना है और बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना है।

इसे भी पढ़ें- बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने के लिए बच्चों को जरूर सिखाएं ये बातें, पढ़ाई में लग सकता है मन

  • स्टेप 4: यहां BSEB 12वीं रोल नंबर, रोल कोड आदि दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • स्टेप 5: इसके बाद, रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • स्टेप 6: आप चाहें तो इसका प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- क्यों अलग-अलग रंग के होते हैं बोर्ड एग्जाम क्वेश्चन पेपर? जानिए इसके पीछे का लॉजिक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।