Board Exam Question Paper Colour: अगर आपके घर में किसी बच्चे ने बोर्ड एग्जाम दिया है या फिर आप इस परीक्षा में शामिल हो चुके हैं। तो कभी न कभी तो जरूर देखा होगा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान मिलने वाले क्वेश्चन पेपर अलग-अलग रंग के होते हैं। अब ऐसे में क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ये विभिन्न रंगों में क्यों बनाए जाते हैं। इस लेख में आज हम आपको इसके पीछे के कारण के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि बोर्ड एग्जाम के प्रश्न पत्रों के अलग-अलग रंग होने के पीछे एक खास उद्देश्य होता है। चलिए जानते हैं उसके बारे में-
अलग-अलग रंग के प्रश्न पत्रों को तैयार करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य यह है कि परीक्षा के दौरान एग्जाम पेपर को पहचाना जा सके। साथ ही अलग-अलग स्टेट्स में जाने वाले पेपर को भेज ने और पहचानने में आसानी हो। उदाहरण के लिए, यदि गणित के तीन अलग-अलग सेट हैं, तो उन्हें अलग-अलग रंगों में छापा जाता है। इससे यह निश्चित होता है कि कोई छात्र पेपर की नकल न कर सके या गलत पेपर न ले आए। यह परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जरूरी है। (बोर्ड एग्जाम के दौरान इन बातों का रखें ध्यान)
इसे भी पढ़ें- UP Board 12th Sample Paper 2025: यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा का सैंपल पेपर का ऐसे करें डाउनलोड और जानें नियम
बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों को अलग-अलग रंग के प्रश्न पत्र दिए जाते हैं, ताकि पेपर के सेट को आसानी से पहचानने में मदद मिले। उदाहरण के लिए, कुछ पेपर सफेद, तो कुछ पीले या हल्के गुलाबी रंग के होते हैं। यह भी सुनिश्चित करता है कि अगर कोई पेपर गलती से बदल जाए, तो तुरंत पहचान लिया जा सके। इसके साथ ही कॉपी और क्वेश्चन पेपर को अलग-अलग करने में आसानी हो।
यह विडियो भी देखें
पेपर के अलग-अलग रंगों का एक और मुख्य कारण सुरक्षा है। यह किसी भी तरह की धोखाधड़ी को रोकता है। खासकर जब बड़ी संख्या में छात्र एक ही समय पर परीक्षा दे रहे होते हैं, तो पेपर के रंग के आधार पर ही यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि हर छात्र को सही पेपर मिला है। (यूपी बोर्ड एग्जाम डेट)
कई बार अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल प्रश्नों पत्र के प्रकार को भी दर्शाने के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए, एक पेपर का रंग यह संकेत कर सकता है कि इसमें मुख्य रूप से मैथ्स या साइंस से जुड़े प्रश्न हैं, जबकि दूसरे रंग का पेपर साहित्य या सामाजिक विज्ञान से रिलेटेड हो सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik, shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।