Which Country Has Weak Currency: हम भारतीय जब भी विदेश जाते हैं - चाहे पढ़ाई के लिए, घूमने के लिए या फिर बिजनेस के सिलसिले में, तो एक चीज हमारे दिमाग में जरूर आती है, भारतीय रुपये की बाकी देशों की करेंसी से तुलना। हम डॉलर, यूरो की बात करते हैं और सोचते हैं कि इनकी कीमत कितनी ज्यादा है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में कुछ देशों की मुद्राएं इतनी कमजोर हैं कि उनकी कीमत लगभग न के बराबर है? जी हां, ये सुनकर शायद आपको हैरानी होगी।
हमने अक्सर दुनिया की सबसे ताकतवर करेंसीज के बारे में सुना है, जैसे कुवैती दिनार, रियाल, पाउंड, यूरो और डॉलर। कुवैती दिनार की बात करें तो, 1 कुवैती दिनार के बदले हमें लगभग 268 भारतीय रुपये मिल सकते हैं। ये देखकर लगता है कि हमारी करेंसी कितनी कमजोर है, है ना? लेकिन रुकिए! कुछ देशों की करेंसीज तो इतनी कमजोर हैं कि ये समीकरण बिल्कुल उल्टा हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया की सबसे कमजोर करेंसी किस देश की है और उसकी क्या हालत है। आइए जानें, दुनिया में सबसे कमजोर करेंसी किस देश की है?
यह भी देखें- इन देशों में भारतीय रुपये की कीमत है सबसे ज्यादा, घूमने में नहीं खर्च होंगे ज्यादा पैसे
फोर्ब्स की साल 2024 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान एक ऐसा देश है, जिसकी करेंसी पूरी दुनिया में सबसे कमजोर है। रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान की करेंसी भारतीय रुपये से 500 गुना ज्यादा कमजोर है। भारत के 100 रुपए को अगर ईरानी रियाल में कंवर्ट करेंगे, तो 48,810.46 रियाल बनेंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि 1 रुपये में 516 ईरानियन रियाल मिल सकते हैं। हमारा एक रुपया भी उनके रियाल के आगे काफी मजबूत है। वहीं, भारतीय 1000 रुपये को कंवर्ट करने पर आपको 4,88,104.59 रियाल मिलेंगे। ऐसे आप केवल 1000 रुपये में ईरान में लखपति बन सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
दुनिया की दूसरी सबसे कमजोर करेंसी वियतनाम की है। वियतनाम में आप भारतीय 1 रुपये के बदले 284 वियतनामी डोंग हासिल कर सकते हैं। इसके बाद, सिएरा लियोन की SLL भी इस लिस्ट में शामिल है। सिएरा लियोन की SLL को दुनिया की तीसरी सबसे कमजोर करेंसी माना जाता है।
ईरान बिजनेस और कैपिटा जीडीपी जैसे मामलों में काफी पिछड़ा हुआ है। इसकी पूरी अर्थव्यवस्था तेल और खेती पर ही निर्भर है। राजनीतिक अस्थिरता, विदेशी मुद्रा भंडार की कमी, उच्च मुद्रास्फीति और खराब आर्थिक नीतियों के कारण किसी भी देश की करेंसी कमजोर हो जाती है।
यह भी देखें- विदेश यात्रा के लिए Currency Exchange करना है तो इन टिप्स का रखें ध्यान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:her zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।