आज के समय में लोग जल्द से जल्द अपना करियर सेट करना चाहते हैं और यही कारण है कि इन दिनों शॉर्ट टर्म व डिप्लोमा कोर्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। इन्हें आप अपनी कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ भी कर सकती हैं और फिर जल्द ही अपना करियर भी बना सकती हैं। इन्हीं कोर्स में से एक है इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स। इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कंप्लीट करने के बाद अक्सर लोग केवल इंटीरियर डिजाइनर ही बनते हैं। हालांकि, यह एक बहुत वास्ट एरिया है, जिसमें आप कई अलग-अलग क्षेत्र में अपना करियर देख सकती हैं।
अगर आपने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया है और आप अपने लिए करियर के नए ऑप्शन तलाश कर रही हैं तो आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही एरिया के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आप अपना करियर सेट कर सकती हैं-
भारत में इंटीरियर डिजाइनर्स के लिए बहुत अधिक स्कोप है। खासतौर से, शहरी क्षेत्रों में घर और ऑफिस को डिजाइन करने के लिए इंटीरियर डिजाइनर्स की मदद ली जाती है। नया घर खरीदने के बाद भी अब लोग इंटीरियर डिजाइनर की मदद से उसे एक बेहतर लुक देने की कोशिश करते हैं। नए रेस्तरां और कैफे आदि में भी इंटीरियर डिजाइनरों की आवश्यकता होती है। ऐसे में इस क्षेत्र में आपके पास काम की कमी नहीं होने वाली है। आप अपनी खुद की डिज़ाइनर फर्म शुरू करके खुद को सेट करने में मदद मिलेगी। इस तरह आप एक सैलरी से अधिक कमा सकेंगे। (नए घर में हो रही हैं शिफ्ट तो जरूर खरीदें यह फर्नीचर)
इसे भी पढ़ेंःबोर्ड एग्जाम के लिए पूरा करना है रिवीजन तो बस फॉलो करें ये 3 टिप्स
इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप बतौर प्रोडक्ट डिजाइनर भी अपना काम कम कर सकते हैं। इस क्षेत्र में डिजाइनर को अपने क्लाइंट की इच्छा के अनुसार प्रोडक्ट को डिजाइन करना होता है। हालांकि, कई बार क्लाइंट की डिमांड प्रैक्टिकल नहीं होती है और ऐसे में डिज़ाइनर कुछ चेंजेस के जरिए एक प्रोडक्ट को तैयार करवाने में अहम् भूमिका निभाता है। इसमें आपको थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन इसमें आप काफी अच्छी इनकम कर सकती है। अगर आप थोड़ा सा दबाव और तनाव संभालने को तैयार हैं तो प्रोडक्ट डिजाइनर बनना एक सही विकल्प होगा। ध्यान रखें कि एक प्रोडक्ट डिजाइनर को डिफरेंट मैटीरियल्स की काफी अच्छी खासी जानकारी होती है।
यह विडियो भी देखें
एक इंटीरियर डिजाइनर होने के नाते आप फर्नीचर डिजाइनिंग में प्रशिक्षित हैं। फर्नीचर एक बहुत बड़ा क्षेत्र है और यह एक आकर्षक करियर ऑप्शन है। आप फर्नीचर डिजाइनिंग के जरिए अपनी क्रिएटिविटी भी दुनिया के सामने ला सकते हैं। चूंकि लकड़ी का काम दुर्लभ होता जा रहा है, इसलिए नए डिजाइनों की आवश्यकता है। नया फर्नीचर प्लास्टिक, मेटल और अन्य मैटीरियल की मदद से बनाया जा रहा है, जिन्हें सावधानीपूर्वक डिजाइन की आवश्यकता होती है। फर्नीचर डिजाइन का काम एक डेस्क जॉब है जिसे कई लोग पसंद करते हैं।
अगर आप इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद कुछ अलग करना चाहती हैं तो बतौर एक्सबिशन डिजाइनर भी खुद को स्थापित कर सकती हैं। यह इंटीरियर डिजाइनर का एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें एक्सपर्ट म्यूजियम, लाइब्रेरी, गैलरीज व ऐतिहासिक स्थलों में काम करते हैं। इंटीरियर डिजाइनर ने लेआउट और डिजाइन की कला में महारत हासिल की है और वे विशेष रूप से एक म्यूजियम, गैलरी या एक निजी फर्म के लिए काम कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःचोरी-छिपे कौन देख रहा है आपकी फेसबुक प्रोफाइल, ऐसे करें पता
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।