BPSC ASO Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है, जिसमें असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद भी शामिल हैं। यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो बिहार सरकार में एक प्रतिष्ठित पद पर नौकरी पाना चाहते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 41 पदों को भरा जाएगा, और चयनित उम्मीदवारों को एक आकर्षक वेतनमान प्रदान किया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 29 मई 2025 से शुरू हो चुकी है। बीपीएससी की ओर से जारी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन अब खुले हैं। योग्य उम्मीदवार तुरंत bpsc.bihar.gov.in पर स्थित आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए सीधे लिंक का उपयोग करके अपना फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 23 जून 2025 निर्धारित की गई है। अगर आप भी इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं, तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण है। यहां हम आपको बीपीएससी असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर भर्ती के लिए आवश्यक पात्रता मानदंडों और आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपना आवेदन सफलतापूर्वक जमा कर सकें।
बीपीएससी एएसओ पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं, बात अगर आयु सीमा की करें तो इसके लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। जबकि पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष है। महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आपको पहले ही बता दें कि आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- महिलाओं और पुरुषों में हेयर ट्रांसप्लांट कौन करता है? इसके लिए किस डिग्री की पड़ती है जरूरत...जानिए इसका पूरा ABCD
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार अपना फॉर्म स्वयं भर सकते हैं, जिससे आप साइबर कैफे के अतिरिक्त शुल्क से भी बच सकेंगे। आपकी सुविधा के लिए आवेदन प्रक्रिया के चरण नीचे दिए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं...
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले नायकों को किया जाएगा पुरस्कृत, इनाम राशि 50 लाख रुपये
आवेदन फॉर्म भरने के साथ-साथ निर्धारित श्रेणी-वार शुल्क जमा करना अनिवार्य है। बिना आवेदन शुल्क के फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जाएंगे। सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को ₹600 देने होंगे। एससी, एसटी, पीएच और महिला (केवल बिहार राज्य की) अभ्यर्थियों को 150 रुपये देने होंगे।
इसे भी पढ़ें- CSIR UGC NET 2025 के लिए आवेदन शुरू, csirnet.nta.ac.in पर ऐसे करें अप्लाई.. पढ़ें डिटेल्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।