herzindagi
image

बारिश में मुंहासों से करना है बचाव, रोज इस ड्रिंक से करें दिन की शुरुआत

मानसून में मुंहासों से परेशान रहती हैं, तो सुबह उठकर नीम शॉट पीना शुरू कर दें। इससे आपको काफी फायदा मिल सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-07-31, 23:26 IST

बारिश का मौसम अपने साथ ताजगी और हरियाली लाता है। लेकिन, यह मौसम त्वचा के लिए उतना ही मुश्किल भरा होता है। नमी और इंफेक्शन के कारण कई लोगों की त्वचा मुंहासे से भर जाती है। अगर आप भी मानसून में मुंहासों से परेशान हो जाती हैं, तो चिंता ना करें... आप एक सस्ते से उपाय से अपनी इस समस्या में आराम पा सकती हैं।

हम बात कर रहे हैं नीम की पत्तियों के बारे में। आयुर्वेद में इसे औषधि माना गया है। बरसों से कील-मुंहासे को ठीक करने के लिए इसका इस्तेमाल होता आया है। अगर आप मानसून के मौसम में हर सुबह नीम से बना ड्रिंक पीती हैं, तो आप की त्वचा हेल्दी बन सकती है। आइए जानते हैं नीम ड्रिंक कैसे फायदेमंद है। डाइट एक्सपर्ट सुख साबिया इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

मॉनसून में मुंहासों से बचने के लिए पिएं यह ड्रिंक

एक्सपर्ट की मानें, तो नीम की पत्तियों में 140 से ज्यादा एक्टिव कंपाउंड पाए जाते हैं, जो आपके ओवरऑल हेल्थ को फायदा पहुंचाते हैं।

benefits-of-neem-leaves-for-health

इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबॉयल गुण होते हैं, जो शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ को बाहर निकलने में मदद करते हैं।

नीम ड्रिंक पीने से शरीर डिटॉक्स होता है। मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से इसमें मौजूद गुण लड़ते हैं और त्वचा पर होने वाले संक्रमणों को रोक सकते हैं।

जब शरीर में सूजन होता है, तो रोमछिद्र बंद हो जाते हैं, जिससे मुंहासे निकलने लगते हैं। ऐसे में नीम ड्रिंक पीने से शरीर की सूजन दूर होती है । इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं।

नीम ड्रिंक पीने से त्वचा की जलन और खुजली को कम करने में मदद मिलती है। यह झुरियां और फाइन लाइंस को भी काम करने में मददगार है।

यह भी पढ़ें-नई मां हैं? डाइट में शामिल करें ये तीन चीजें, जच्चा-बच्चा दोनों को मिलेंगे फायदे

कैसे बनाएं नीम ड्रिंक

यह विडियो भी देखें

NEEM FOR HEALTH

  • एक मुट्ठी नीम की पत्तियों को साफ से धुल लें।
  • अब इसे पानी में उबालने के लिए चढ़ा दें।
  • 10 से 15 मिनट तक उबालें।
  • फिर गिलास में छानकर ठंडा होने के बाद पिएं।

यह भी पढ़ें-क्या बरसात में आपका चेहरा भी डल, ऑयली और मुंहासे से भर जाता है? ये उपाय आएंगे काम

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।