herzindagi
image

डाइट में शामिल करें इस हरे पत्ते का पानी, मिलेंगे ये गजब के फायदे

जानिए कैसे बथुआ का पानी आपके डाइजेशन को बढ़ाता है, शरीर को डिटॉक्स करता है और आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ावा देता है।
Editorial
Updated:- 2025-01-15, 13:12 IST

साग कई प्रकार के होते हैं,जिनमें से एक है सर्दियों में मिलने वाला बथुआ का साग,यह कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसे आमतौर पर सब्जी के रूप में खाया जाता है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि अगर आप बथुआ साग का पानी पिएं तो आपकी सेहत को कितना लाभ होगा?आइए समझते हैं बथुआ साग का पानी पीने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की। Rakshita Mehra,Clinical Nutritionist,Cloudnine Group of Hospital, Noida ने जानकारी साझा की है।

बथुआ का पानी पीने के फायदे (Health Benefits of Bathua Leaves Water)

bathua-saag water

  • बथुआ का पानी पीने से सर्दियों में आपकी इम्यूनिटी मजबूत हो सकती है। इसमें विटामिन ए, सी, एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। इससे मौसमी बीमारियों से बचाव होता है।
  • इसमें आयरन की भरपूर मात्रा होती है, ऐसे में अगर आपको खून की कमी है तो आप इसका पानी पी सकते हैं, इससे एनीमिया में फायदा हो सकता है। खून की गुणवत्ता में सुधार होता है।
  • इसमें एंटी इंफ्लेंमेटरी गुण होते हैं जो जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद करता है
  • बथुए का पानी पीने से एसिडिटी कब्ज की समस्या में भी फायदा मिलता है इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है। यह शरीर को डिटॉक्स करता है।

यह भी पढ़ें-सर्दियों में खाएं ये फूड्स, हार्ट अटैक का खतरा होगा कम

बथुआ का पानी कैसे तैयार करें?

immunity booster bathua water

  • इसे बनाना बहुत ही आसान है, इसके लिए आप बथुआ को 3 से 4 पानी साफ से धो लें। 
  • अब एक बर्तन में पानी डाल कर बथुआ को उबाल लें
  • तैयार है बथुआ का पानी
  • आप इसे गर्म या ठंडा करके पी सकते हैं।

 यह भी पढ़ें-सर्दियों में डाइट में शामिल करें ये लाल सूप, मिलेंगे जबरदस्त लाभ

यह विडियो भी देखें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।