फ्लाइट में भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये 6 गलतियां...वरना मुश्किल में पड़ सकती हैं आप

What Things Should be Avoided in Flight: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद से ही लोग फ्लाइट में सफर करते हुए डर रहे हैं। बता दें कि सफर करते हुए आपको कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए। अगर आप फ्लाइट में सफर करते हैं, तो आपको भूल से भी कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए। आइए जानें, हवाई जहाज में यात्री को क्या नहीं करना चाहिए? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-19, 17:25 IST
What Things Should be Avoided in Flight

Things Not Allowed in Flight: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे से बाद से ही यात्रियों में डर का माहौल है। यह हादसा टेक-ऑफ के तुरंत बाद हुआ है। किसी भी फ्लाइट में टेकऑफ और लैंडिंग का समय सबसे ज्यादा क्रिटिकल माना जाता है। दुनियाभर के विमान हादसों की हिस्ट्री देखें, तो अधिकतर एविएशन घटनाएं टेकऑफ और लैंडिंग के वक्त ही ज्यादा हुई हैं। ऐसे में हर यात्री को फ्लाइट में खुद की सुरक्षा के लिए जागरूकता और सतर्कता के साथ सफर करना होगा। इससे आप अपनी और दूसरों की भी जिंदगी को मुश्किल में पड़ने से बचा सकते हैं। एक पैसेंजर्स को फ्लाइट में सफर करते हुए भूल से भी कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए। आइए जानें, फ्लाइट में यात्रियों को कौन-सी गलतियां बिल्कुल नहीं करनी चाहिए?

सीट बेल्ट को ना छोड़े खुला

अक्सर लोग बीच-बीच में सीट बेल्ट खोल देते हैं। ऐसी गलती बिल्कुल ना करें। टेकऑफ और लैंडिंग के वक्त सबसे ज्यादा झटके लगते हैं। ऐसे में इस दौरान सीट बेल्ट को हमेशा बांधकर रखें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो झटकों के कारण आपको गंभीर चोट भी लग सकती है।

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ऑन रखना है गलती

It is a mistake to keep the electronic device on

फ्लाइट में बैठने के बाद हमेशा फ्लाइट क्रू के सभी निर्देशों का पालन करें। मोबाइल और लैपटॉप को स्विच ऑफ कर लें या फिर इन्हें एयरप्लेन मोड पर डाल दें। इन्हें ऑन रखने से नेविगेशन सिस्टम पर गलत असर पड़ सकता है, जिससे सभी यात्रियों की जान खतरे में आ सकती है।

सीट की पोजीशन गलत ना रखें

फ्लाइट में अपनी सीट पर बैठने के बाद सीट को हमेशा सीधा रखना चाहिए। साथ ही ट्रे टेबल को भी फोल्ड रखना चाहिए। इस तरह से आप इमरजेंसी की कंडीशन में जल्दी से बाहर निकल पाएंगे।

ओवरहेड लगेज को सही से रखें

Store overhead luggage properly

सीट के ऊपर रखें बैग्स को सही से सेट करें। टर्बुलेंस के समय ये बैग आपके ऊपर भी गिर सकते हैं और इससे आपको चोट भी लग सकती है।

विंडो शेड्स को बंद ना रखें

लैंडिंग और टेकऑफ के समय हमेशा विंडो शेड्स को खुला रखें। इसे बंद रखने की गलती ना करें। इससे आपको बाहर की स्थिति का पता चल पाएगा।

जूते उतारकर कभी ना बैठें

Never sit with your shoes off

अक्सर लोग कंफर्ट के लिए जूते पहनकर बैठते हैं। ऐसी गलती बिल्कुल ना करें। इससे इमरजेंसी की कंडीशन में आपको भागने में दिक्कत आ सकती है। ऐसी गलती ना करें।

यह भी देखें-फ्लाइट में बैठने वाले हर यात्री को पता होने चाहिए ये इमरजेंसी सेफ्टी टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP