Tourist Places Near Rishikesh: दिल्ली से करीब 260 किमी की दूरी पर स्थित ऋषिकेश, उत्तराखंड का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन है। ऋषिकेश, दिल्ली एनसीआर से लेकर हरिद्वार वालों के लिए एक बेस्ट वीकेंड गेटवे माना जाता है। वीकेंड में जब अधिक संख्या में पर्यटक घूमने पहुंचते हैं, तो ऋषिकेश के ट्रैफिक जाम की तस्वीरें चारों तरफ वायरल होने लगती हैं। ऐसे में अगर आप ऋषिकेश के जाम को देखकर जाने का प्लान ड्रॉप कर रहे हैं, तो ऋषिकेश से करीब करीब 65 किमी दूर स्थित घनसाली जैसी शानदार जगह को वीकेंड पॉइंट बना सकते हैं। घनसाली में न ही आपको ट्रैफिक जाम मिलेगा और न ही आपको लोगों की भीड़ मिलेगी।
उत्तराखंड में घनसाली कहां है?
घनसाली पहुंचने से पहले यह जान लेते हैं कि यह कहां है। ऐसे में आपको बता दें कि घनसाली उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित है। ऋषिकेश के घनसाली की दूरी करीब 65 किमी है। इसके अलावा, घनसाली नई टिहरी से लगभग 59 किमी और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से करीब 117 किमी दूर है। यहां बस और पर्सनल गाड़ी से आराम से पहुंचा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:दिल्ली से गंगोत्री धाम पहुंचने का सबसे सस्ता तरीका क्या है? यहां जानें रूट्स से लेकर किराया
दिल्ली से घनसाली कैसे पहुंचें?
दिल्ली से घनसाली पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप बस से लेकर पर्सनल गाड़ी और ट्रेन के माध्यम से भी पहुंच सकते हैं। हालांकि, बस से ट्रैवल करना सस्ता हो सकता है।
- ट्रेन से यात्रा- अगर आप दिल्ली से घनसाली ट्रेन के माध्यम से जाना चाहते हैं, तो सबसे पास में हरिद्वार रेलवे स्टेशन है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से टैक्सी या बस लेकर ऋषिकेश पहुंचना होगा। इसके बाद ऋषिकेश से लोकल टैक्सी या कैब लेकर घनसाली पहुंच सकते हैं।
- बस से यात्रा- दिल्ली कश्मीर गेट बस स्टैंड से ऋषिकेश के लिए नियमित समय पर बस चलती है, जिसका किराया करीब 420 रुपये के आसपास होता है। ऋषिकेश पहुंचने के बाद लोकल टैक्सी या कैब लेकर घनसाली पहुंच सकते हैं।
- ऋषिकेश से स्कूटी रेंट- आप ऋषिकेश से स्कूटी रेंट पर लेकर भी घनसाली घूमने पहुंच सकते हैं। स्कूटी का किराया प्रति दिन करीब 500 रुपये के आसपास होता है। इसके अलावा, पर्सनल गाड़ी से ऋषिकेश होते हुए डायरेक्ट घनसाली पहुंच सकते हैं।
घनसाली क्यों प्रसिद्ध है?
समुद्र तल से करीब 3 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद घनसाली एक खूबसूरत और शांत जगह है। बदलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरने घनसाली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का कम करते हैं। घनसाली को ऋषिकेश के आसपास छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।
भिलंगना नदी के लिए स्थित घनसाली प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। घनसाली, अपनी खूबसूरती के साथ-साथ शानदार और लुभावने दृश्यों के लिए भी जाना जाता है। घनसाली के ऊंचे पहाड़ों से हिमालय की खूबसूरती को भी निहारा जा सकता है।
घनसाली पर्यटकों के लिए क्यों खास है?
- घनसाली पर्यटकों के बीच कई कारणों के लिए जाना जाता है। पहला- ऋषिकेश की भीड़-भाड़ और ट्रैफिक जाम से दूर घनसाली शांत और शुद्ध वातवरण के लिए जाना जाता है।
- दूसरा- घनसाली अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग और कैम्पिंग का शानदार लुत्फ उठाया जा सकता है।
- तीसरा-घनसाली के साथ-साथ इसके आसपास में ऐसी कई खूबसूरत और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद हर कोई खुशी से झूम उठेंग। इन जगहों पर भीड़ भी नहीं मिलेगी।
इसे भी पढ़ें:मसूरी से महज 84 किमी दूर मिल गया वीकेंड में घूमने के लिए स्वर्ग, खूबसूरती देख झूम उठेंगी
घनसाली के आसपास घूमने की जगहें
घनसाली में ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-गर्कोट गांव से लेकर भीलांगना नदी और पहाड़ी की चोटी पर स्थित हनुमान मंदिर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, घनसाली के आसपास में आप नई टिहरी से लेकर बगोड़ गांव और गत्कोट वॉटरफॉल को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz,euttaranchal
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों