अगर आपको घूमने का शौक है, तो आपके लिए इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता कि आप ट्रैवल ब्लॉगर बन जाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रैवल ब्लॉगर दुनिया घूमते हैं, वीडियो बनाते हैं और इसे सोशल मीडिया पर डालते हैं। ऐसा करने से वह ढेर सारे पैसे कमा लेते हैं, क्योंकि आजकल सोशल मीडिया इतना ज्यादा आगे बढ़ गया है कि लोग दिनभर फोन पर ही लगे रहते हैं। लेकिन अगर आपके पास बजट कम है, तो आपको यूपी से कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है।
आप यूपी में रहकर ही कई ऐस जगहों पर घूमना जा सकते हैं, जहां से आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं। आप यहां की संस्कृति, यहां का सुंदर नजारा और यहां मिलने वाले खाने पर वीडियो बना सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूपी की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको अच्छा वीडियो बनाने का मौका मिलेगा।
अगर आप उत्तर प्रदेश में कुछ अलग करना चाहते हैं, तो आपको यहां के इतिहास पर फोकस करना चाहिए। सुंदर नजारे के साथ- साथ आप उत्तर प्रदेश की फेमस का जगहों का इतिहास बता सकते हैं। ट्रैवल ब्लॉगर्स के लिए बुन्देलखण्ड क्षेत्र का महोबा शहर एक अच्छी जगह हो सकती है, क्योंकि यहां कई अनोखे मंदिर हैं।
इसमें से सबसे खास है शिव तांडव मंदिर, जहां हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रहती है। यहां मंदिर में भगवान शिव की तांडव नृत्य करते हुए एक मुर्ति है। 10 भुजाओं वाली विशाल मूर्ति, जो महोबा शहर के सिवा और कहीं नहीं है। इसके सिवा यह जगह जैन तीर्थ के लिए भी जानी जाती है।
महोबा की एक पहाड़ी पर जैन तीर्थंकर स्थल है, जहां 24 तीर्थंकरों की मूर्तियां खुदी हुई हैं। इन जगहों के सिवा ट्रैवल ब्लॉगर मदन सागर झील , गोरखगिरि पर्वत, महोबा किला और विजय सागर पर घूमने जा सकते हैं। यहां उन्हें वीडियो बनाने के लिए कई अच्छे नजारे मिलेंगे।
यह विडियो भी देखें
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है अमेठी। यहां आप कई ऐसे मंदिर को अपनी वीडियो में दिखा सकते हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। 108 शिवलिंग 12 ज्योतिर्लिंग और पंचमुखी भगवान शंकर का मंदिर यहां अमेठी में ही स्थित है।
यह मंदिर अमेठी मुख्यालय से करीब 14 किलोमीटर दूर स्थित है। अगर आप यहां आ रहे हैं, तो रास्ते में आपको हरे-भरे पेड़, सुंदर झरने और कई सुंदर नजारों की वीडियो बनाने का मौका मिलेगा। यह मंदिर अमेठी के टीकरमाफी में स्थित है। इसके सिवा अमेठी में आप गणमाफी धाम जा सकते हैं। क्योंकि भगवान हनुमान की 55 फुट ऊंची मूर्ति मौजूद है। यह मूर्ती आपकी वीडियो में चार चांद लगा देगी।
इस शहर में एक ऐसी जगह है, जहां आपको गोवा जैसा अहसास होगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश में आप बीच का मजा उठा भी सकते हैं। ट्रैवल ब्लॉगर्स के लिए इससे अच्छी जगह और कोई नहीं हो सकती। पीलीभीत शहर के बाहरी क्षेत्र में यह बीच स्थित है। इस बीच को चूका बीच के नाम से जाना जाता है। अगर आप अपनी गाड़ी से जा रहे हैं, तो बरेली से करीब एक घंटे में आप चूका बीच तक पहुंच सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।