herzindagi
image

Pind Daan In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की इन पवित्र जगहों पर पिंडदान करने पहुंचें, पूर्वजों को मिलेगा मोक्ष

उत्तर प्रदेश में ऐसी कई पवित्र जगहें मौजूद हैं, जहां अगर कोई पिंडदान करता है, तो पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। आप भी इन जगहों पर पितृ पक्ष के मौके पर पहुंचें।
Editorial
Updated:- 2024-09-18, 12:05 IST

Top Places For Pind Daan In Uttar Pradesh: हिन्दू समाज में पिंडदान करना शुभ कार्य माना जाता है। पौराणिक काल से भी पूर्वजों की आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए पिंडदान करना एक पवित्र और धार्मिक अनुष्ठान माना जाता है।

इस साल श्राद्ध पक्ष यानी पिंडदान 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाला है। पिंडदान यानी श्राद्ध के मौके पर कई लोग देश की अलग-अलग जगहों पर पहुंचते हैं और पूर्वजों के लिए पूजा-अर्चना करते हैं।

देश के उत्तर प्रदेश राज्य में ऐसी कई पवित्र और प्रसिद्ध धार्मिक जगहें मौजूद हैं, जहां पिंडदान करना सबसे शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इन जगहों पर अगर पिंडदान कर लिया तो पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और उनके लिए स्वर्ग के द्वार खुल जाते हैं।

वाराणसी में पिंडदान करें (Pind Daan In Varanasi)

Pind Daan In Varanasi

उत्तर प्रदेश में पिंडदान करने की बात होती है, तो लाखों लोग सबसे पहले काशी की नगरी यानी वाराणसी का नाम लेते हैं। गंगा नदी के किनारे स्थित वाराणसी भारत के सबसे पवित्र और तीर्थ शहरों में से एक माना जाता है। यहां हर दिन हजारों लोग घूमने के लिए भी पहुंचते हैं।

वाराणसी में गंगा नदी के तट पर हर दिन हजारों लोग मृत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए हवन करवाते हैं। पिंडदान के लिए गंगा नदी के तट पर अलग से व्यवस्था भी की जाती है। वाराणसी में पैतृक संस्कारों के अलावा कई लोग काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा नदी में बोटिंग के लिए भी पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें: Pind Daan: बिहार में यहां पिंडदान करने से मिलेगी मोक्ष की प्राप्ति, ऐसे बनाएं 2 दिन का बेहतरीन ट्रिप

प्रयागराज में पिंडदान करें (Pind Daan in Prayagraj)

यह विडियो भी देखें

Pind Daan in Prayagraj

प्रयागराज जिसे कई लोग इलाहाबाद के नाम से भी जानते हैं। उत्तर प्रदेश में मौजूद प्रयागराज एक ऐसा शहर है, जिसे गंगा-यमुना और सरस्वती नदियों का संगम स्थल माना जाता है। हालांकि, कई लोगों का यह मानना है कि अब सरस्वती नदी लुप्त हो चुकी है।

प्रयागराज में जिस स्थान पर गंगा-यमुना और सरस्वती नदी मिलती है, उसे त्रिवेणी संगम स्थल के रूप में जाना जाता है। माना जाता है कि त्रिवेणी संगम के किनारे जो पिंडदान या धार्मिक अनुष्ठान करता है, उनके पूर्वजों को मुक्ति मिल जाती है। इसलिए यहां देश के हर कोने से लोग पिंडदान करने के लिए पहुंचते हैं।

अयोध्या में पिंडदान करें (Pind Daan in Ayodhya)

Pind Daan in Ayodhya

अयोध्या भारत के सबसे पवित्र शहरों में से एक माना जाता है। इस शहर को पूरे विश्व में राम जन्मभूमि के नाम से भी जाना जाता है। आज की तारीख में यहां मौजूद राम मंदिर का दर्शन करने हर दिन हजारों भक्त पहुंचते हैं।

अयोध्या सिर्फ राम मंदिर के लिए ही नहीं, बल्कि पिंडदान के लिए भी जाना जाता है। अयोध्या में सरयू नदी के तट पर भात कुंड है, जहां हर दिन हजारों लोग पिंडदान करने के लिए पहुंचते हैं। कहा जाता है कि यहां पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। कई लोगों का यह भी मानना है कि नदी में डुबकी लगाने मात्र से सभी पाप धुल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Pind Daan Location in India for Shradh: भारत की इन टॉप 5 जगहों पर पिंड दान करने पहुंचें, पूर्वजों को मिलेगा मोक्ष

मथुरा में पिंडदान करें (Pind Daan in Mathura)

Pind Daan in Mathura

मथुरा उत्तर प्रदेश के सबसे प्रमुख और पवित्र शहरों से एक माना जाता है। इस शहर को पूरे विश्व में कृष्ण की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां स्थित भव्य और पवित्र कृष्ण मंदिरों का दर्शन करने हर दिन हजारों लोग पहुंचते हैं।

मथुरा कृष्ण नगरी के साथ-साथ पिंडदान अनुष्ठान के लिए भी एक पवित्र शहर माना जाता है। मथुरा में यमुना नदी के तट पर पिंडदान करना काफी शुभ कार्य माना जाता है। पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए यहां हवन भी करवाए जाते हैं। हवन के बाद यहां प्रसाद का वितरण भी होता है। मान्यता के अनुसार पिंडदान के समय यमुना नदी में डुबकी लगाने से सभी पाप धुल जाते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@kanai0777

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।