PQWL और WL ट्रेन टिकट में से पहले कौन सा कन्फर्म होगा? आप भी जान लें

What is pqwl and wl ticket: कन्फर्म ट्रेन टिकट के बारे में तो लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन क्या आप या बता सकते हैं कि PQWL और  WL में से पहले कौन का टिकट कन्फर्म होगा।
image

pqwl and wl ticket confirmation chances: देश में ट्रेन से हर दिन करोड़ों लोग यात्रा करते हैं, क्योंकि ट्रेन से सफर करना सस्ता और सुरक्षित माना जाता है। ट्रेन से यात्रा करने की बात होती है, तो सबसे पहले टिकट की बात होती है। अगर टिकट कन्फर्म है, तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जब टिकट पर PQWL और WL लिखा होता है, तो कई यात्री कंफ्यूज हो जाते हैं कि यह क्या है? खासकर, जब टिकट पर PQWL1-2-3.. और WL1-2-3.. लिखा रहता है, तो यात्री कंफ्यूज हो जाते कि पहले कौन सा टिकट कन्फर्म होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह PQWL और WL क्या होता है और दोनों में से पहले कौन सा टिकट कन्फर्म होगा।

PQWL ट्रेन टिकट क्या होता है?

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि आखिर PQWL ट्रेन टिकट होता क्या है। दरअसल, PQWL का मतलब पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (Pooled Quota Waiting List) होता है। यह एक प्रकार का वेटिंग लिस्ट टिकट होता है। इस टिकट का मतलब होता है कि अगर टिकट पर QPWL1-2 लिखा है, तो अभी यात्री का टिकट वेटिंग लिस्ट में है और कन्फर्म होने तक इंतजार करना पड़ेगा।

  • नोट: इन्टनेट द्वारा लिए गए PQWL ट्रेन टिकट अगर कन्फर्म नहीं होता है, तो ट्रेन में मान्य नहीं होता है।

WL ट्रेन टिकट क्या होता है?

pqwl and wl ticket

PQWL की तरह WL भी एक प्रकट का वेटिंग लिस्ट वाला टिकट होता है। अगर किसी टिकट पर WL1-2..लिखा है, तो अभी यात्री का टिकट वेटिंग लिस्ट में है। WL टिकट तभी कन्फर्म होता है, जब कोई यात्री अपना टिकर कैंसिल करता है। अगर रेलवे काउंटर द्वारा WL टिकट लिया गया हो और टिकट कन्फर्म नहीं भी हुआ, तब भी यात्री उस वेटिंग टिकट से ट्रेन में यात्रा कर सकता है।

  • नोट: इन्टनेट द्वारा लिए गए WL ट्रेन टिकट अगर कन्फर्म नहीं होता है, तो ट्रेन में मान्य नहीं होता है।

PQWL और WL ट्रेन टिकट कब मिलता है?

pqwl and wl ticket

  • PQWL ट्रेन टिकट कब मिलता है:- जब कोई यात्री किसी लंबी दूरी वाली ट्रेन में बीच के दो स्टेशनों के बीच के लिए टिकट बुक करता और सीट नहीं होती है, तो कई बात टिकट पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट में चला जाता है।
  • WL ट्रेन टिकट कब मिलता है:- जब ट्रेन में सीट नहीं होती है, तब यात्री को WL टिकट मिलता है। हालांकि, अगर कोई यात्री अपना टिकट कैंसिल करवाता है, तो WL टिकट कन्फर्म होने का चांस अधिक रहता है।

PQWL और WL ट्रेन टिकट में से पहले कौन सा कन्फर्म होता है?

pqwl and wl ticket confirmation chances in hindi

PQWL में टिकट के कन्फर्म होने की संभावना बहुत कम होती है। अगर किसी यात्री को यात्रा से 4-5 दिन पहले PQWL10 तक भी टिकट मिलता है, तो कन्फर्म होने का चांस बहुत कम होता है। कई बार PQWL4-5 टिकट भी कन्फर्म नहीं होता है।
PQWL के मुकाबले WL ट्रेन टिकट जल्दी कन्फर्म होता है। अगर कोई यात्री यात्रा से 4-5 दिन पहले WL5 भी टिकट बुक करता है, तो कन्फर्म होने का चांस अधिक रहता है। हालांकि, जब तक चार्ट नहीं बनता है, तब तक यात्री को टिकट कन्फर्म होने का इंतजार करना पड़ता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik.hz

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP