दिल्ली-NCR में रहने वाले ज्यादातर लोग वीकेंड पर दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर जाने की प्लानिंग कर ही लेते हैं। यह सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि एक खूबसूरत और यादगार अनुभव भी है। अगर आप पेट्रोल कार से खाटू श्याम जाने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि पेट्रोल और टोल टैक्स मिलाकर कुल कितना खर्चा आ सकता है। दिल्ली से खाटू श्याम जाने से पहले अगर आप खर्च का अंदाजा लगा लेते हैं, तो इससे आपका बजट बिगड़ेगा नहीं और बीच रास्ते में किसी तरह की परेशानी भी नहीं होगी। इसके अलावा, जब आप हाईवे पर सफर कर रहे हों तो कुछ अहम टिप्स का ध्यान रखना भी जरूरी है। इससे आपकी खाटू श्याम यात्रा न केवल आरामदायक, बल्कि यादगार भी बन सकती है।
दूरी और रास्ते की आसान जानकारी
अगर आप दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर तक अपनी पेट्रोल कार ले जाने की सोच रहे हैं, तो आपको पहले इस रास्ते की दूरी और लगने वाले समय का पता होना चाहिए। दिल्ली से खाटू श्याम तक की दूरी एक तरफ से करीब 280 से 290 किलोमीटर के बीच है। इस दूरी को तय करने में आमतौर पर करीब 5 से 6 घंटे लग जाते हैं, जो ट्रैफिक और मौसम दोनों पर निर्भर करता है। इस सफर को तय करने के लिए सीधा रास्ता NH-48 है, जो गुरुग्राम और जयपुर हाईवे से होते हुए खाटू श्याम पहुंचता है। वैसे तो यह रास्ता काफी सही है और ड्राइविंग का अनुभव भी अच्छा होता है। हाल ही में बने द्वारका एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (KMP) की वजह से अब दिल्ली और उसके आस-पास के ट्रैफिक जाम से भी काफी राहत मिलती है।
इसे भी पढ़ें- Khatu Shyam Temple Rajasthan: हारे का सहारा खाटू श्याम दर्शन के लिए कम से कम कितनी बार जाना चाहिए? ज्योतिषाचार्य से जानें
टोल टैक्स की जानकारी
अगर आप कार से दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर का सफर तय कर रहे हैं, तो रास्ते में आपको 2 मुख्य टोल प्लाजा पड़ेंगे।
पहला आपको शाहजहांपुर टोल मिलेगा, जहां आपको करीब 155 रुपये का टोल टैक्स देना होगा।दूसरा टोल खेड़की दौला टोल पड़ेगा, जहां आपको 80 रुपये टोल टैक्स देना पड़ेगा। कुल मिलाकर, एक तरफ के सफर में कुल टोल खर्च 250 रुपये के आस-पास आ सकता है। अगर आप लौटने की भी प्लानिंग बना रहे हैं, तो कुल राउंड-ट्रिप टोल खर्च 470 से 500 रुपये तक का होगा।
आपको दिल्ली से खाटू श्याम जाने से पहले अपना FASTag एक्टिव कराना जरूरी है। इससे आपको बार-बार टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा। फास्टैग की वजह से पेमेंट अपने आप हो जाएगी और कार आसानी से टोल लेन से निकल जाएगी। आपको कैश का झंझट नहीं होगा।
पेट्रोल खर्च की जानकारी
- अगर आप पेट्रोल कार से दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर जाने का सोच रहे हैं, तो सफर के दौरान फ्यूल खर्च को समझ लेना जरूरी है। यह सफ़र एक तरफ से करीब 285 किलोमीटर लंबा है।
- अगर आपकी कार हाईवे पर करीब 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, तो एक तरफ जाने में आपको लगभग 19 लीटर पेट्रोल की जरूरत पड़ सकती है।
- अगर आप राउंड ट्रिप की बात कर रहे हैं, तो कुल दूरी करीब 570 किलोमीटर होगी, जिसके लिए लगभग 38 लीटर पेट्रोल की जरूरत होगी।
- अगर हम मानें कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95 प्रति लीटर है, तो दिल्ली से खाटू श्याम जाने का खर्च (एक तरफ) = 19 लीटर × 95 = लगभग 1,805 रुपये
- राउंड ट्रिप का खर्च = 38 लीटर × 95 = लगभग 3,610 रुपये
लेकिन, अगर आपकी कार 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, तो खर्च कम हो सकता है। इस स्थिति में राउंड ट्रिप का फ्यूल खर्च केवल 3,015 रुपये के आस-पास आ सकता है।
इसे भी पढ़ें- खाटू श्याम जी को अर्जी कैसे लगाई जाती है?
अन्य जरूरी खर्च जो यात्रा में शामिल हो सकते हैं
- दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर जाने में सिर्फ फ्यूल और टोल टैक्स के अलावा भी कुछ अतिरिक्त खर्च होते हैं।
- सबसे पहले, खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर आपको पार्किंग फीस देनी होती है। वहां कार खड़ी करने के लिए आपको 20 से 100 रुपये तक का शुल्क देना पड़ सकता है।
- अगर आप रास्ते में रुककर चाय, पानी, नाश्ता और खाना करते हैं, तो इसके लिए आपको 400 से 600 रुपये मानकर चलना चाहिए।
- इसके अलावा, अगर कोई इमरजेंसी आ जाती है, तो आपके पास 500 रुपये एक्स्ट्रा होने जरूरी हैं।
- सब कुछ मिलाकर, दिल्ली से खाटू श्याम तक पेट्रोल कार द्वारा आपकी राउंड-ट्रिप की कुल कॉस्ट 4,700 से 5,000 रुपये के बीच आसकती है।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों