Offbeat Natural Places In Bhopal: देश में मध्य में स्थित मध्य प्रदेश को कई लोग 'हृदय नगरी' के नाम से जानते हैं। इसके अलावा, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को भी कई लोग 'झीलों की नगरी' यानी 'लेक ऑफ सिटी' के नाम से जानते हैं।
भोपाल में स्थित बड़ा तालाब और छोटा तालाब की खूबसूरत और लोकप्रियता के बारे में लगभग हर कोई जानता होगा। यह भोपाल घूमने वाले पर्यटकों के लिए अतिमनमोहक पर्यटन केंद्र माने जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बड़ा और छोटा तालाब के अलावा, कुछ अन्य ऐसी शानदार, खूबसूरत और मनमोहक ऑफबीट नेचुरल जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप वीकेंड में अपनों के साथ पहुंच सकते हैं।
भोपाल में किसी शानदार, खूबसूरत और मनमोहक ऑफबीट नेचुरल जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले अमरगढ़ वॉटरफॉल का ही नाम लेते हैं। इस वॉटरफॉल को भोपाल में आसपास छिपा हुआ रत्न भी माना जाता है।
अमरगढ़ वॉटरफॉल में जब 25 मीटर से अधिक ऊंचाई से पानी जमीन पर गिरता है, तो आसपास का नजारा सिर्फ और सिर्फ निहारने का ही नाम करता है। इस वॉटरफॉल के आसपास की हरियाली भी पर्यटकों को खूब लुभाती है। इस वॉटरफॉल को प्रकृति प्रेमियों के लिए बेस्ट वीकेंड पॉइंट भी माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: Highest Shiva Temples: उत्तराखंड के 4 सबसे ऊंचे शिव मंदिर, हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं अपनी मुराद लेकर
यह विडियो भी देखें
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित सिंघौरी वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी, राजधानी भोपाल के आसपास में घूमने के लिए एक बेस्ट ऑफबीट नेचुरल प्लेस माना जाता है। यह सैंक्चुअरी करीब 287 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
सिंघौरी सैंक्चुअरी विंध्य श्रृंखला की पहाड़ियों पर स्थित है, जिसके चलते यहां हर दिन दर्जन से अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस सैंक्चुअरी में तेंदुए, जंगली कुत्ते, सियार, लोमड़ी, जंगली बिल्ली और भालू से लेकर सांभर आदि कई जानवरों को करीब से देखा जा सकता है। सिंघौरी वाइल्डलाइफ की हरियाली भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है।
झीलों की नगरी में स्थित केरवा डैम एक लोकप्रिय और प्रमुख बांध है। यह बांध ऑफबीट नेचुरल प्लेसेस में से एक माना जाता है। केरवा डैम अपनी खूबसूरती के साथ-साथ भोपाल शहर के लिए अपनी आपूर्ति का मुख्य स्रोत भी माना जाता है। इसके अलावा, इस डैम को जलविद्युत उत्पादन के लिए स्रोत माना जाता है।
केरवा डैम, एक खूबसूरत और लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट का भी काम करता है। केरवा डैम अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए भी जाना जाता है। यहां कई पर्यटक बोटिंग, रिवर क्रॉसिंग और पेंटबॉल जैसी मजेदार एक्टिविटी करने के लिए पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें: Dharali Village: उत्तराखंड का धराली गांव घूमा क्या आपने? जीवन में एक बार जरूर जाएं
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में स्थित उदयगिरि की गुफाएं, भोपाल के आसपास घूमने के लिए एक बेस्ट ऑफबीट नेचुरल जगह मानी जाती है। यहां कई चट्टानों को काटकर गुफाएं बनाई गई है। यहां हिंदू और जैन धर्म से संबंधित प्रतिमाएं भी हैं।
उदयगिरि की गुफाएं, जंगलों के बीच में स्थित है, जिसे चलते यहां का मौसम भी एकदम सुहावना रहता है। यहां वीकेंड में सबसे अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। मानसून में इस गुफा के आसपास की खूबसूरती देखते ही बनती है।
नोट: उदयगिरि की गुफाएं, भोपाल से सिर्फ एक डेढ़ घंटे की ड्राइव पर है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।