New train to Khatu Shyam:खाटू श्याम जी के प्रति भक्तों की श्रद्धा इस बात से देखी जा सकती है कि हर साल यहां लाखों लोग दर्शन के लिए आते हैं। आप किसी भी दिन यहां चले जाएं, आपको भीड़ ही देखने को मिलेगी। लोग सुबह 3 से 4 बजे ही दर्शन के लिए मंदिर के बाहर लाइन लगा लेते हैं और बाबा की एक झलक पाने के लिए उत्साहित रहते हैं। लेकिन बाबा दर्शन करने के लिए पहुंचना हर किसी के लिए आसान नहीं है। यह मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है। वैसे तो यहां तक पहुंचने के लिए सीधी बसें भी चलती है, लेकिन हर शहर से यह सुविधा मिलना संभव नहीं है। इसी चलते अब रेलवे की तरफ से तेज रफ्तार ट्रेन सेवा शुरू हुई है। इससे भक्त कम समय में बाबा के दर्शन करके वापस अपने शहर आ सकते हैं। यह ट्रेन कहां शुरू हुई है और कहां से कहां तक आप इससे सफर कर सकते हैं, इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी देंगे।
कहां से यात्रियों को मिलेगी सीधी तेज रफ्तार ट्रेन (Khatu Shyam Train Route)
- राजस्थान के रींगस से खाटू श्याम जी मंदिर तक के लिए सीधी हाई स्पीड ट्रेन शुरू होने जा रही है। रींगस से खाटूश्यामजी तक बन रही इस लाइन से आप चंद मिनटों में बाबा के दर्शन के लिए पहुंच पाएंगे।
- पहले रेलवे ट्रैक पर 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलती थी, जो अब 160 किमी के रफ्तार से चलने वाली है।
- इसमें पहले बने रेलवे ट्रेन में बदलाव होगा और सिग्नलिंग व सुरक्षा संबंधी तकनीक को और भी अच्छा करने पर काम होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इसे शुरू होने में 2 साल का समय लग जाएगा, लेकिन इसे शुरू होने के बाद भक्तों की यात्रा और भी आसान हो जाएगी।
- रेल मंत्रालय की तरफ से रींगस से 17.9 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाने की मंजूरी मिली है। इसके शुरू होने के बाद यह खाटू श्याम के दर्शन करने का सबसे आसान तरीकों में से एक होगा।
खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए क्यों बनाई जा रही है यह लाइन
- दरअसल, आप किसी भी शहर से अगर ट्रेन से आ रहे हैं, तो पहले आपको रींगस रेलवे स्टेशन उतरना पड़ता है। इसके बाद लोग बस या कैब करके बाबा के दर्शन करने जाते हैं।
- रींगस से खाटू श्याम की दूरी लगभग 26 किमी की है। अब आपको बस या कैब की झंझट में नहीं पड़ना होगा, क्योंकि रींगस से सीधी खाटू श्याम के लिए ट्रेन शुरू होगी।
- इस लाइन को बनाने के लिए मार्च 2024 में 254.06 करोड़ का बजट तय किया गया था।
इसे भी पढ़ें:रेलवे का मंथली Season Ticket ऐसे बनाएं, पैसे भी बचेंगे और लाइन लगने का झंझट भी खत्म होगा
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों