Mountain Bike Ride Places Near Dehradun: अपने मन मुताबिक घूमना-फिरना और नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए कोई पहाड़ से लेकर समुद्र तट या रेगिस्तान के बीच घूमने के लिए पहुंचते हैं।
घूमने के साथ-साथ कई लोग एडवेंचर एक्टिविटी करना खूब पसंद करते हैं। इसलिए कई लोग हर ट्रिप में मजेदार और साहसिक एक्टिविटी करके की फिराक में रहते हैं। एडवेंचर एक्टिविटी की बात होती है, तो पहाड़ों में मजेदार और शानदार बाइक राइड की बात जरूर होती है।
इस आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से कुछ ऐसे मजेदार माउंटटेन बाइक रूट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन रूट्स में जन्नत का दीदार हो जाएगा।
देहरादून से मसूरी बाइक राइड
देहरादून से किसी शानदार और खूबसूरत माउंटेन बाइक ट्रेल पर जाने की बात होती है, तो कई सबसे पहले देहरादून से मसूरी बाइक ट्रिप पर ही जाना जाना पसंद करते हैं। मसूरी उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है।
देहरादून से मसूरी की दूरी करीब 33 किमी है। इस 33 किमी बाइक राइड के दौरान पहाड़ों के खूबसूरत नजारे, झील-झरने, वॉटरफॉल और प्राचीन मंदिरों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस बाइक ट्रिप में यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। ट्रिप में कुछ समय के लिए ऑफ रोड ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।
देहरादून से लाल टिब्बा बाइक राइड
लाल टिब्बा, देहरादून के आसपास घूमने और माउंटेन बाइक राइड के लिए एक बेहतरीन जगह है। लाल टिब्बा, मसूरी का ही एप पार्ट है, जो खूबसूरत लंढौर हिस्से में पड़ता है। लाल टिब्बा से हिमालय पर्वत की खूबसूरती को निहारा जा सकता है।
देहरादून से लाल टिब्बा की दूरी करीब 37 किमी है। इस 37 किमी की राइड में आप हिमालय पर्वत की खूबसूरती और लंढौर हिल्स के लुभावने दृश्यों को कैमरे में कैद कर सकते हैं। लाल टिब्बा की ऊंचाई तक पहुंचने के लिए टेढ़े-मेढ़े रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है, जो काफी रोमांचक लगता है।
देहरादून से धौलागिरी गांव बाइक राइड
देहरादून से करीब 33 किमी दूर धौलागिरी गांव टिहरी गढ़वाल जिले के जौनपुर ब्लॉक में स्थित एक खूबसूरत और मनमोहक गांव है, जो ट्रेकिंग, कैम्पिंग और हाइकिंग के लिए खूब जाना जाता है। धौलागिरी गांव को देहरादून के आसपास छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।
देहरादून से धौलागिरी गांव बाइक के द्वारा पहुंचना एक मजेदार और रोमांचक एक्टिविटी भी माना जाता है। देहरादून से धौलागिरी गांव पहुंचने के लिए उबड़-खाबड़ और टेढ़े-मेढ़े रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है, जो काफी रोमांचक लगता है। धौलागिरी गांव में आप ऑफ रोड बाइक राइड का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:क्या आप जानते हैं YST ट्रेन टिकट क्या है? लंबी लाइन लगने की झंझट खत्म..कम पैसे में कर सकते हैं यात्रा
देहरादून से आसन बैराज बाइक राइड
देहरादून से करीब 46 किमी की दूरी पर स्थित आसन बैराज, एक खूबसूरत और प्रमुख बांध है, जो देहरादून जिले के अंतर्गत ही पड़ता है। देहरादून से यहां कई लोग पिकनिक मानने के लिए पहुंचते हैं। यह बांध आसन नदी और पूर्वी यमुना नहर के संगम पर बना है।
देहरादून से आसन बैराज तक बाइक द्वारा पहुंचना एक मजेदार और रोमांचक एक्टिविटी माना जाता है। इस बाइक ट्रिप में आप सुधुवाला, सेलाकुई और साहसपुर जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं। इस ट्रिप में प्रकृति की खूबसूरती को करीब से देख सकते हैं।
नोट: देहरादून बस स्टेशन से लेकर में मार्केट में कई जगह आसानी से माउंटेन राइड के लिए बाइक रेंट पर मिल जाती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों