खाटू श्याम मंदिर के कपाट 19 घंटे तक रहेंगे बंद, जानिए अब आप कब कर सकेंगे बाबा का दिव्य दर्शन

Khatu Shyam Mandir Rajasthan Timing: खाटू श्याम मंदिर के कपाट 25 जुलाई से 26 जुलाई की शाम तक कुल 19 घंटे के लिए बंद रहेंगे। खाटू में बाबा श्याम के विशेष तिलक श्रृंगार के कारण मंदिर में आम दर्शनों पर अस्थायी रोक लगी है। आइए, अब जानते हैं कि आप कब से खाटू श्याम जी के दिव्य दर्शन कर सकेंगे।
Khatu Shyam Ji Temple Sikar

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर, जो देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है। हरियाली अमावस्या पर खाटू नगरी एक बार फिर श्रद्धा, भक्ति और धार्मिक उल्लास से सराबोर हो उठी है। यहां दूर-दराज से आए हजारों श्याम भक्तों की उपस्थिति में गुरुवार को बाबा श्याम का भव्य शाही स्नान पूरे विधि-विधान के साथ सम्पन्न किया गया। इसके बाद, अब 25 जुलाई की रात 10 बजे से कपाट बंद रहने का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि यह निर्णय मंदिर के कपाटों को अस्थायी रूप से बंद करने से संबंधित है। इस खबर से लाखों भक्तगण यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर बाबा श्याम के दिव्य दर्शन अब कब और कैसे हो पाएंगे। अगर आप भी उन श्रद्धालुओं में से हैं, जो बाबा श्याम के दर्शन की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हम आपको मंदिर प्रबंधन द्वारा लिए गए इस निर्णय के बारे में बताएंगे। साथ ही, यह भी जानेंगे कि आप अब कब और कैसे आप अपने आराध्य बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे।

खाटू श्याम मंदिर के कपाट 19 घंटे तक रहेंगे बंद

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी का मंदिर देश के सबसे पूजनीय धार्मिक स्थलों में से एक है। लाखों भक्त हर साल बाबा श्याम के दर्शन के लिए यहां आते हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और उन्हें सुगम दर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से, मंदिर कमेटी ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है।

Khatu Shyam Mandir gate reopening date

कब तक बंद रहेंगे खाटू श्याम मंदिर के कपाट?

  • मंदिर कमेटी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, खाटू श्याम जी मंदिर के कपाट लगभग 19 घंटे तक बंद रहेंगे।
  • बंद होने का समय- शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 की रात 10:00 बजे से कपाट बंद कर दिए जाएंगे।
  • खुलने का समय- कपाट अगले दिन, शनिवार, 26 जुलाई 2025 की शाम 05:00 बजे फिर से खोले जाएंगे।

कब और कैसे कर सकेंगे बाबा का दिव्य दर्शन?

Khatu shyam mandir gate closed from 25 july to 26

कपाट खुलने के बाद, भक्तों के लिए दर्शन का तरीका कुछ बदल जाएगा। आप शनिवार यानी 26 जुलाई 2025 की शाम 05:00 बजे से फिर से बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर कमेटी ने बताया है कि अब भक्तों को परिक्रमा पथ के माध्यम से बाबा श्याम के दर्शन कराए जाएंगे। यह नई व्यवस्था भीड़ को नियंत्रित करने और दर्शनार्थियों की कतार को सुव्यवस्थित रखने में मदद करेगी। यह बदलाव श्रद्धालुओं के लिए अधिक व्यवस्थित और सुखद दर्शन अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इसे भी पढ़ें-खाटू श्याम बाबा का इतिहास क्या है? पहले हो गई मृत्यु, फिर बने भगवान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP