डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज इस समय इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि अब लोग देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देसी वाइब वाली वेडिंग्स प्लान कर रहे हैं। 'बिग फैट इंडियन वेडिंग' यानी ऐसी शादी जिसमें खर्च ज्यादा हो, मेहमानों की लिस्ट लंबी हो और समारोह कई दिनों तक चलता हो-अब इसे भारतीय कपल्स ग्लोबल स्टाइल में सेलिब्रेट करना चाह रहे हैं। ऐसी डेस्टिनेशन वेडिंग की लिस्ट में थाईलैंड सबसे पसंदीदा जगहों में से एक बन गया है। थाईलैंड की खूबसूरत बीचेज़, हरियाली से भरपूर नजारे और बजट फ्रेंडली लग्जरी वेडिंग्स लोगों को खूब आकर्षित कर रही हैं। अगर आप भी थाईलैंड में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे हैं और उसमें देसी तड़का चाहते हैं, तो हमारे पास आपके लिए कुछ शानदार आइडियाज हैं। आइए जानते हैं इंडोबैंगकॉक वेडिंग्स के संस्थापक दिलबीर साहनी उर्फ बॉब से कि कैसे आप थाई शादी में देसी तड़का लगा सकते हैं।
नजारा भले ही विदेशी हो, लेकिन अगर कल्चर अपना हो, तो देसी वाइब और भी खास हो जाता है। आप थाईलैंड में फेरे वाले मंडप को पूरी तरह देसी स्टाइल में सजाने के लिए कह सकती हैं। रंग-बिरंगे कपड़ों से सजा मंडप, फूलों की खूबसूरत सजावट, और खंभों पर शिफॉन व ऑर्गेंजा की लेयरिंग इसे शाही लुक देती है। सजावट में चमेली और गेंदे की मालाएं इस्तेमाल करें। साथ ही, कलश, दीये, पारंपरिक तोरण और ऊपर से झूमर या फेयरी लाइट्स से मंडप को और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- Beach Wedding: गोवा में बीच डेस्टिनेशन वेडिंग करने पर कितना आता है खर्चा, जानें
थाई वेडिंग में देसी वाइब्स लाने के लिए सबसे अहम है देसी खाना। अक्सर लोग जब विदेश में शादी प्लान करते हैं, तो खाने में भी वहां का स्वाद आ जाता है। लेकिन अगर आप अपनी शादी में देसी स्टाइल चाहती हैं, तो भारतीय खाने की चॉइस जरूर रखवाएं। आप हल्दी वाला दूध, गरमा-गरम गाजर का हलवा या चटपटी पापड़ी चाट जैसी चीजें शामिल कर सकती हैं। ध्यान रखें कि शादियों में खाना सबसे ज्यादा याद रखा जाता है, इसलिए इस पर खास ध्यान देना जरूरी है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- गोवा के इन बीच को बनाएं अपना वेडिंग डेस्टिनेशन, तस्वीरों के साथ यादगार हो जाएगा पल
ऐसा जरूरी नहीं कि विदेश में शादी हो रही है, तो सिर्फ अंग्रेजी गानों पर ही संगीत फंक्शन हो। सोचिए, अगर आप थाई वेडिंग में देसी गानों पर ठुमके लगा रही हों, तो वो एक अलग ही अहसास देगा। संगीत नाइट में अगर मेहंदी लगा के रखना, बोले चूड़ियां या डोला रे डोला जैसे OG गाने न बजें, तो माहौल अधूरा सा लगता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।