होली के दिन पूजा-पाठ की जाती है और अपनी आस्था के अनुसार भगवान को भोग चढ़ाया जाता है। पूजा के साथ-साथ खूब मौज-मस्ती की जाती है और तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। हम घर की सजावट से लेकर अपने आउटफिट्स पर काफी ध्यान देते हैं, लेकिन पूजा के बर्तनों पर खास ध्यान नहीं देते।
रोजाना इस्तेमाल होने की वजह से बर्तन न सिर्फ गंदे बल्कि काले भी हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से पूजा के बर्तनों को साफ करना न सिर्फ आसान होगा बल्कि ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी। जी हां, आप फिटकरी, बेकिंग सोडा, नींबू की मदद से बर्तनों की सफाई आसानी से कर सकती हैं। बस आपको इस लेख में बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।
अगर आपके बर्तन ज्यादा काले हो गए हैं, तो पहले इसमें गर्म पानी डालकर कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें। इससे बर्तन पर लगी जली हुई परत निकलने में आसानी होती है। आप नॉर्मल पानी भी बर्तन में भरकर कुछ देर के लिए यूं ही रख सकते हैं। जब जली हुई परत थोड़ी-सी हटने लगे तो एक प्लास्टिक के स्क्रब से उसे हटा लें।
इसे ज़रूर पढ़ें-कांटा और चम्मच आसान बना देंगे रसोई का कामकाज, जानें अमेजिंग हैक्स
यह विडियो भी देखें
नमक और नींबू से बर्तनों की सफाई अच्छी तरह से होती है। नमक एक अच्छे स्क्रब की तरह काम करता है और नींबू के साथ मिलकर बर्तनों का कालापन और चिकनाई हटाने में मदद करता है। अगर फिटकरी से बर्तनों को साफ किया जाए तो कालापन पूरी तरह से साफ हो जाता है। बस आपको नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।
पूजन में मुख्य रूप से शंख का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए शंख की सफाई करना भी बहुत जरूरी है। आप शंख की सफाई के लिए सिरका और नींबू की मदद ले सकते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-इस तरह आप भी किचन के लकड़ी के बतर्न को चमकाएं
हमें उम्मीद कि है ये ट्रिक्स आपको पसंद आई होंगी। इस लेख को लाइक और शेयर करना न भूलें। बर्तनों को चमकाने के टिप्स हम आपको बताते रहेंगे। इसी तरह पढ़ते रहिए आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।