herzindagi
how to clean utensils for puja in hindi

पूजा में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों को ऐसे करें साफ

अगर आपके पूजा के बर्तन गंदे हो गए हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप गंदे से गंदे बर्तनों को आसानी से साफ कर सकते हैं, कैसे? आइए जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-03-03, 12:50 IST

होली के दिन पूजा-पाठ की जाती है और अपनी आस्था के अनुसार भगवान को भोग चढ़ाया जाता है। पूजा के साथ-साथ खूब मौज-मस्ती की जाती है और तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। हम घर की सजावट से लेकर अपने आउटफिट्स पर काफी ध्यान देते हैं, लेकिन पूजा के बर्तनों पर खास ध्यान नहीं देते।

रोजाना इस्तेमाल होने की वजह से बर्तन न सिर्फ गंदे बल्कि काले भी हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से पूजा के बर्तनों को साफ करना न सिर्फ आसान होगा बल्कि ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी। जी हां, आप फिटकरी, बेकिंग सोडा, नींबू की मदद से बर्तनों की सफाई आसानी से कर सकती हैं। बस आपको इस लेख में बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।

सबसे पहले करें यह काम

puja utensils in hindi

अगर आपके बर्तन ज्यादा काले हो गए हैं, तो पहले इसमें गर्म पानी डालकर कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें। इससे बर्तन पर लगी जली हुई परत निकलने में आसानी होती है। आप नॉर्मल पानी भी बर्तन में भरकर कुछ देर के लिए यूं ही रख सकते हैं। जब जली हुई परत थोड़ी-सी हटने लगे तो एक प्लास्टिक के स्क्रब से उसे हटा लें।

इसे ज़रूर पढ़ें-कांटा और चम्मच आसान बना देंगे रसोई का कामकाज, जानें अमेजिंग हैक्स

सिरका आएगा काम

  • जले हुए पूजा के बर्तनों को साफ करने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल लें।
  • फिर इसमें आधा कप विनेगर और आधा कप पानी डालें।
  • इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें। (3 सामग्रियों से लौटेगी जले हुए बर्तनों की चमक)
  • अब इस मिश्रण को बर्तनों में डालें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर बर्तनों को एक बड़े बाउल में डालें और गैस पर रखें। फिर 2 मिनट तक पका लें।
  • अब बाउल को गैस से नीचे उतारें और पानी से निकलकर स्क्रब से साफ करें।
  • बस आपके बर्तन बिल्कुल साफ हो जाएंगे।

यह विडियो भी देखें

नीचे का हिस्सा साफ करने का तरीका

Puja utensils cleaning tips

नमक और नींबू से बर्तनों की सफाई अच्छी तरह से होती है। नमक एक अच्छे स्क्रब की तरह काम करता है और नींबू के साथ मिलकर बर्तनों का कालापन और चिकनाई हटाने में मदद करता है। अगर फिटकरी से बर्तनों को साफ किया जाए तो कालापन पूरी तरह से साफ हो जाता है। बस आपको नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच नमक
  • 2 बड़े चम्मच नींबू का रस
  • पानी जरूरत के अनुसार 1 फिटकरी

क्या करें

  • एक कटोरी में नमक, थोड़ा सा पानी और नींबू का रस डालकर का घोल बनाएं।
  • फिर मिश्रण डालकर बर्तनों का एरिया साफ करें। फिर 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब एक दूसरे पैन में पानी गर्म करें और बर्तनों को धो लें।

ऐसे करें शंख की सफाई

puja utesnsils for holi

पूजन में मुख्य रूप से शंख का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए शंख की सफाई करना भी बहुत जरूरी है। आप शंख की सफाई के लिए सिरका और नींबू की मदद ले सकते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-इस तरह आप भी किचन के लकड़ी के बतर्न को चमकाएं

विधि

  • इसके लिए नींबू और सिरके का एक घोल तैयार करें।
  • अब इस तैयार घोल को कॉटन में लें और शंख पर रगड़े और 5 मिनट बाद पानी से शंख को धो दें।
  • ऐसा करने से इससे शंख चमक उठेगा। (जले हुए बर्तन को ऐसे करें साफ)
  • इस घोल की थोड़ी मात्रा शंख के अंदर डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर पानी से साफ करें। ऐसा करने से शंख अंदर और बाहर दोनों तरफ से साफ हो जाएगा।

हमें उम्मीद कि है ये ट्रिक्स आपको पसंद आई होंगी। इस लेख को लाइक और शेयर करना न भूलें। बर्तनों को चमकाने के टिप्स हम आपको बताते रहेंगे। इसी तरह पढ़ते रहिए आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी।

Image Credit- (@Freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।