Travel Tips For Puri Rath Yatra 2024: जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं, तो कम बजट में इन धर्मशाला और होटल में रात गुजारें

जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान मंदिर के आसपास ठहरने की ज्यादातर जगहें भर जाती हैं। ऐसे में यहां पहुंचना और होटल बुक करना थोड़ा सिरदर्द भरा हो सकता है।

 

hotel and dharamshala near jagannath temple

पुरी में हर साल आयोजित होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा इस साल 7 जुलाई से आयोजित की जाएगी। इस यात्रा में हर साल लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। यात्रा के दौरान भगवान विष्णु के साथ उनके भाई बलराम और बहन सुभद्रा का रथ यात्रा पर निकलता है। ऐसे में यात्रा शुरू होने से पहले ही लोग यहां जाने के लिए उत्साहित है।

भगवान जगन्नाथ के कई भक्त हर साल इस इस यात्रा में शामिल होते हैं। लेकिन कई लोग हैं, जो पहली बार इस यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं। ऐसे में लोग जिस दिन यात्रा शुरू हो रही होती है, उससे एक दिन पहले ही ओडिशा के पुरी पहुंचते हैं। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यात्रा के दौरान जगन्नाथ मंदिर के पास होटल मिलना मुश्किल होता है।

आज के इस आर्टिकल में हम जगन्नाथ रथ यात्रा में पहली बार शामिल होने जा रहे भक्तों को होटल और धर्मशाला से जुड़ी खास जानकारी विस्तार देंगे।

पुरी के जगन्नाथ मंदिर के पास होटल

HOTELS

अगर आप इस बार जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, तो मंदिर के पास पहले ही होटल या धर्मशाला बुक कर लें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो यात्रा के दौरान होटल मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है। साथ ही, होटल मिलता है, तो बहुत महंगा भी होता है। रथ यात्रा के दौरान लगभग सभी होटल के रेट्स महंगे हो जाते हैं। इसलिए अगर आप यहां जा रहे हैं, तो पहले ही होटल या धर्मशाला की बुकिंग कर लें।

अगर आप होटल लेना चाहते हैं, तो आप मंदिर से 5 से 6 किमी दूरी पर स्थित होटल बुक करें। आपको यहां कम बजट में होटल मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- Travel Tips For Puri Rath Yatra 2024: जगन्नाथ रथ यात्रा में परिवार के साथ होने जा रहे हैं शामिल, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

जगन्नाथ मंदिर के पास धर्मशाला

DHARMSHALA

यहां कई धर्मशाला ऐसे हैं, जो एक रात के लिए 500 से 600 रुपये लेते हैं। जैसे आप दूधवाला धर्मशाला जा सकते हैं। यह जगन्नाथ मंदिर से 280 मीटर की दूरी पर स्थित है। आपको धर्मशाला के पास ही अच्छे रेस्टोरेंट भी मिल जाएंगे। इसी तरह आप बगरिया धर्मशाला में भी रुक सकते हैं। पूरी बस स्टैंड से यह करीबन 1.7 किमी पर है।

इसके अलावा आपश्री मंदिर गेस्ट हाउस , श्री श्री मां आनंदमई आश्रम और श्री पुरुषोत्तम वाटिका धर्मशाला में भी रात गुजार सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- आखिर जगन्नाथ पुरी की सीढ़ियों का यमराज से क्या है संबंध?

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP