herzindagi
hina khan shares underwater selfies

हिना खान की अंडरवाटर सेल्फी हो रही है वायरल, तस्वीरें देखें

टेलीविजन स्टार हिना खान की मालदीव के छुट्टी की सेल्फी काफी वायरल हो रही हैं 
Editorial
Updated:- 2019-12-27, 12:58 IST

हिना खान अपने Maldives वेकेशन के अंदाज को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। हिना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर किया है, जिसे उनके फैंस देख काफी पसंद कर रहे हैं। हिना खान मालदीव में बिता रही छुट्टियों की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। हिना खान ने जब से अंडरवाटर फोटो शेयर किया है उसके बाद से उनके फैंस और उन्हें पसंद करने लगे हैं। हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रही है, जिसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करी है। हाल में ही ऐसे कई फोटो डाले हैं जिसे देख उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। वही उनके फैंस कुछ इस तरह के कमेंट्स कर रहे हैं इन फोटो पर- 

इसे भी पढ़ें: Hina khan Trip: 230 वर्ष पुराने इस किले में महारानियों जैसा समय बिता रही हैं हिना खान

hina khan shares underwater selfies from maldives inside

हिना खान अपने प्रेमी रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव में रोमांटिक छुटियाँ बिता रही हैं। वह अपने इंस्टाग्राम पर छुट्टी का फोटो एक-एक कर के अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को खुश रख रही हैं। हाल में ही हिना खान ने अंदरवाटर फोटो शेयर किया है। उससे पहले भी हिना सनबाथ की तस्वीरें शेयर किया था जिसे देख उनके फैंस काफी खुश देखे। अंडरवाटर सेल्फी लेते हुए हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।

 

 

 

View this post on Instagram

A few more😀

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) onDec 21, 2019 at 10:37pm PST

 

 

hina khan shares underwater selfies from maldives inside

इससे पहले हिना खान ने मालदीव में समुन्द्र किनारे अपने छुट्टियों का लुफ्त उठाते हुए हिना खान गुलाबी बिकनी का फोटो शेयर किया था। हिना इस ड्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही है। इस क्रॉप टॉप ड्रेस में हिना खान की अदाएं देखते ही बन रही है। समुंदर किनारे हिना खान की लुक को देखकर लगभग सभी के बेहद पसंद आ रही है।

यह विडियो भी देखें

hina khan shares underwater selfies from maldives inside

 

वही हिना खान ने एक विडियो शेयर किया है जिसमें अपने बॉयफ्रेंड के साथ अंडरवाटर स्वम्मिंग कर रही, जिसकी फोटो अपने instagram पर शेयर किया है। हिना खान मालदीव से लगातार अपनी फोटो शेयर कर रही जिसको काफी लाइक्स एंड कमेंट्स भी मिल रहे हैं। अभी तक इस फोटो को लगभग 30 लाख लोगों ने लाइक्स किया है वही इसी के आस-पास कॉमेंट्स भी किया। वैसे तो हिना खान पर हर तरह की ड्रेस बेहद खूबसूरत तो लगती ही है लेकिन अंडरवाटर के इस ड्रेस में भी हिना खान का जवाब ही नहीं है। 

 

 

 

View this post on Instagram

Posting them late coz thr was no WiFi underwater🤪 but I promise you will find better connection🐬 #MaldivianBlues #UnderWaterPhotography #WaterBaby #ClickedByHK

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) onDec 25, 2019 at 9:08pm PST

 

इसे भी पढ़ें: हिना खान के बचपन की ये 5 यादगार तस्वीरें देखिए

हाल में ही हिना खान और प्रियांक शर्मा अपने विडियो सोंग की प्रोमोशन करने bigg boss-13 के सेट पर आए हुए थे। हिना खान आखरी बार एकता कपूर के सुपर हिट टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका आइकॉनिक रोल में नजर आई थीं उसके बाद से अभी टीवी शो से दूर है।

 

 

 

View this post on Instagram

One of my favourite things to do on this planet.. #ScubaDiving 12 meters down, that’s me in the blue waters, keeping calm and blowing bubbles.. I become a fish in blue waters😬 #WaterBaby #MaldivianBlues #MyFifthDive Thank you @eurodiverskurumba and @kurumba_maldives for this amazing experience.. Gabby (our instructor) @gabrielaenjoyslife you deserve a special mention 🥰 you wer fab👍 #CheersToLife

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) onDec 23, 2019 at 12:48am PST

 

हिना खान 2020 फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में हिना के साथ रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा और सिड मक्कर मुख्य भूमिकाओं में होंगे।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।