वुमन सेफ्टी पर दर्जनों कानून बनने के बावजूद महिलाएं आज भी पूरी तरह न तो घर के अंदर सेफ और न ही घर के बाहर। ऐसे में हरजिंदगी डॉट कॉम ने टीवी सीरियल क्वीन एकता कपूर से जानने की कोशिश की कि आखिर महिलाएं कैसे समझें की वह सेफ हैं या नहीं। आइए जानते हैं इस वीडियो में कि एकता ने इस सवाल का क्या जवाब दिया।
एकता का जवाब
टीवी सीरियल क्वीन एकता कपूर ने महिलाओं की सेफ्टी के सवाल पर कहा, ‘चाहे महिला शादीशुदा हो, कुंवारी हो, अडल्ट, बुजुर्ग हो या बच्ची हो। अगर उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ कुछ भी होता है और ऐसा कोई भी करता है तो वह उस व्यक्ति के साथ सेफ नहीं है। ऐसा कहा जाता है कि शादी के बाद पति का हक होता है कि वह अपनी वाइफ के साथ कैसे भी रहे मगर, मर्जी के खिलाफ पति भी कुछ करे तो वह सेफ नहीं है। हर व्यक्ति को अपने हक के लिए लड़ना आना चाहिए। महिलाओं को यह बात सीखनी चाहिए कि उनके साथ क्या सही और क्या गलत हो रहा है। हर दो अडल्ट्स मर्जी से कुछ कर रहे हैं तो वह गलत नहीं है।’
स्कूल से घर तक आने में निधि सिंह को लगता था डर
एकता कपूर की की एक अपकमिंग वेब सिरीज में काम कर रहीं एक्ट्रेस निधि सिंह ने बताया, ‘मै इलाहाबाद की रहने वाली हूं, मुझे अच्छे से याद है कि स्कूल टाइम में एक भी दिन ऐसा नहीं होता था कि स्कूल से घर आने के बीच मुझे डर न लगा हो कि कोई मेरा पीछा तो नहीं कर रहा। कोई मुझे नोटिस तो नहीं कर रहा या मुझे देख कर कोई कमेंट तो नहीं कर रहा। मुझे तब भी बहुत गुस्सा आता था और मैं ऐसा करने वालों से लड़ बैठती थी और आज भी मुझे अगर कोई ऐसा करते हुए दिख जाता है तो मैं उसे देख कर चुप नहीं बैठती बल्की उससे लड़ बैठती हूं।’