अगर आप दिनभर कॉफी पीते रहती हैं तो ये आगे चलकर आपके हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है। कॉफी अधिक पीने से दांत कमजोर हो जाते हैँ। सिरदर्द की समस्या रहने लगती है और हार्मोन्स में भी बदलाव हो जाता है जिसके कारण कई सारी बीमारियां हो जाती है। इन बीमारियों से बचना चाहती हैं और दांतों को सही-सलामत रखना चाहती हैं तो आज से ही कॉफी की लत छोड़ दे। कॉफी की लत छोड़ने के लिए इन 5 चीजों का सेवन करें।
कॉफी का ग्रीन-टी सबसे अच्छा विकल्प है। ये उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जो आजकल वजन कम करने की कोशिश कर रही हैं। इससे वजन कम होता है और पेट भी सही रहता है। इसके अलावा ये मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है जिससे खाना अच्छे से पच जाता है। इसके अलावा ये शरीर को एनर्जी भी प्रदान करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन-बी और मिनरल्स भी होता है जो शरीर को मजबूती प्रदान करता है।
कैमोमाइल टी, कैमोमाइल फूल से बनती है जो काफी होती है। इसे मिस्र के लोगों द्वारा उगाया जाता था। इसे मिस्र के लोगों ने ही पूरी दुनिया में फैलाया है। वहां इसका इस्तेमाल औषधीय गुणों का लाभ उठाने के लिए किया जाता है। इसलिए अगर आपको कॉफी की लत है और उसे छुड़ाना चाहती हैं तो कैमोमाइल टी का सेवन करें। ग्रीन टी की ही तरह कैमोमाइल टी में भी सैशे होता है जो आपकी कॉफी की लत छुड़ाने में मदद करेंगे। इसके साथ ही ये आपको तनाव मुक्त भी रखता है। इसके अलावा ये आपके नींद में भी सुधार लाता है। इसलिए आज ही कॉफी पीना छोड़कर ये टी पीना शुरू करें।
कॉफी की लत छुड़ाने के लिए अदरक वाली चाय बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि अदरक का अपना नशा होता है और इसे पीने से किसी भी तरह का स्वास्थ्य को नुकसान नहीं होता है। दरअसल अदरक में एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होता है जो आपका तनाव कम कर आपके दिमाग को फ्रेश कम करता है और इससे शरीर की सूजन भी कम होती है।
Read More: रोजाना 1 कप चाय की प्याली, स्वाद और सेहत वाली
यह टी आपकी कॉफी की क्रेविंग को कम कर देगी। क्योंकि ये नेचुरल स्विटनर होता है। लिकोरिस टी में मौजूद स्विटनर को ग्लाइसिलाइजिन के नाम से जाना जाता है। ये आपके स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।
यह विडियो भी देखें
नारियल पानी में बायोटिव एंजाइम्स और रिहाईड्रेटिंग एलेक्ट्रोलाइट्स होता है जो शरीर को इंफेक्शन से बचाता है और साथ ही शरीर के विषाक्त पदार्थ को भी नष्ट करने में मदद करता है। इसके अलावा ये एक नेचुरल स्विटनर भी होता है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।