Best Water Parks In Ujjain: उज्जैन, मध्य प्रदेश के सबसे पुराने और पवित्र शहरों में से एक है। उज्जैन, पूरी दुनिया में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए जाना जाता है, जो भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश का एक ऐसा धार्मिक स्थल है, जहां सर्दी से लेकर गर्मी और बरसात के मौसम में भी भक्त दर्शन के लिए पहुंचते रहते हैं। भक्त जब गर्मी की छुट्टियों में उज्जैन पहुंचते हैं, तो महाकालेश्वर के दर्शन के बाद आसपास में स्थित वाटर पार्क की भी तलाश करते हैं, ताकि हीट को बीट कर सकें।
इस आर्टिकल में हम आपको महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के आसपास में स्थित कुछ शानदार वाटर पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी गर्मियों में मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ वाटर पार्क (WWF Water Park)
उज्जैन के मौजूदसबसे शानदार और मजेदार वाटर में मौज-मस्ती करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले डब्ल्यूडब्ल्यूएफ वाटर पार्क का ही नाम लेते हैं। यह वाटर पार्क के साथ-साथ एक शानदार वाटर पार्क रिसॉर्ट के नाम से भी जाना जाता है।
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ वाटर पार्क कई मजेदार वाटर स्पोर्ट के लिए जाना जाता है। यहां आप मेगा स्लाइड, रेन डांस, कैप्सूल स्लाइड, जिग जैग स्लाइड और फ्लोट वॉटर स्लाइड जैसी कई शानदार वाटर एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं।
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ वाटर पार्क में बच्चों के लिए अलग से पूल बनवाया गया है। इस वाटर पार्क में एक बेहतरीन रेस्तरां भी मौजूद है, जहां आप स्थानीय से लेकर विदेशी व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:ट्रिप में इन स्मार्ट टिप्स को फॉलो कर कम पैसे में घूमने का लुत्फ उठा सकती हैं आप, जानें कैसे?
- समय-सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक।
- टिकट-टिकट का प्राइस प्रति व्यक्ति 350 रुपये।
- लॉकर चार्ज-50 रुपये प्रति व्यक्ति।
- कॉस्ट्यूम चार्ज- 50 रुपये प्रति व्यक्ति।
- अगर आप टिकट के साथ फूड भी एड करना चाहते हैं, तो प्रति व्यक्ति 500 रुपये का टिकट लगता है।
- पता-उज्जैन रोड पंथपिपलाई, उज्जैन
- कांटेक्ट नंबर-099262 37007
मेघदूत रिसॉर्ट वाटर पार्क (Meghdoot Resort Water Park)
मेघदूत रिसॉर्ट वाटर पार्क एक शानदार वाटर पार्क के साथ-साथ एक क्लब भी है, जहां गर्मी के दिनों में भारी संख्या में लोग वाटर स्पोर्ट का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। इस वाटर पार्क को उज्जैन का बेस्ट मनोरंजन स्पॉट भी माना जाता है।
मेघदूत रिसॉर्ट वाटर पार्क में आप वाटर स्लाइड, वेव पूल, रेन डांस, कैप्सूल स्लाइड जैसी शानदार और मजेदार वाटर एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, इस रिसॉर्ट के क्लब सेक्शन आप कई किस्म के इंडोर गेम्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। वीकेंड में यहां बहुत अधिक संख्या में लोग अपने परिवार के साथ मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:ये हैं जुलाई महीने में घूमने की कुछ टॉप जगहें, अपनों के साथ मौज-मस्ती करने पहुंच जाएं
- समय-सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक।
- पता-शनि मंदिर के पास, उज्जैन
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,wwfwaterparkujjaincome
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों