herzindagi
image

Places Near Ajmer: दिल्ली वाले अजमेर के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं वीकेंड पॉइंट

Ajmer Travel: अगर आप भी वीकेंड में किसी शानदार जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अजमेर के आसपास में स्थित इन शानदार और खूबसूरत जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-29, 14:52 IST

Best Places Near Ajmer Within 150 Kms: राजस्थान के खूबसूरत और चर्चित पर्यटन स्थलों की बात होती है, तो जयपुर, जोधपुर जैसे चर्चित शहरों के अलावा अजमेर का भी नाम जरूर लिया जाता है। यह शहर मुख्य रूप से अजमेर शरीफ की मजार के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।

अजमेर एक ऐसा शहर भी है, जो अरावली पर्वतमाला से घिरा हुआ है। यह शहर जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, ठीक उसी तरह कई ऐतिहासिक कारणों की वजह से भी जाना जाता है।

अजमेर एक ऐसा शहर भी जहां है दिल्ली, दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के लोग वीकेंड में घूमने के लिए तो जाते हैं, लेकिन सिर्फ अजमेर शहर को ही एक्सप्लोर करके वापस लौट जाते हैं और आसपास की शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना भूल जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको अजमेर के आसपास में स्थित कुछ शानदार और खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां वीकेंड में घूमने के लिए अपनों के साथ पहुंच सकते हैं।

पुष्कर (Pushkar)

Pushkar

अजमेर के आसपास किसी शानदार और ऐतिहासिक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले पुष्कर ही पहुंचते हैं। पुष्कर को सिर्फ एक लोकप्रिय डेस्टिनेशन ही नहीं, बल्कि एक धार्मिक नगरी भी बोला जाता है। यहां पितृपक्ष के मौके पर लाखों लोग पिंडदान करने पहुंचते हैं।

पुष्कर को गुलाब उद्यान और बुद्धि का शहर भी कहा जाता हैं। यह शहर पुष्कर ऊंट मेला के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। पुष्कर में आप पुष्कर झील, वराह मंदिर, रंगजी मंदिर, मेड़ता सिटी, नाग पहाड़ और रोज गार्डन जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। पुष्कर में आप जीप सफारी से लेकर ऊंट सवारी का भी मजेदार उत्फ उठा सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

  • दूरी-अजमेर से पुष्कर की दूरी करीब 15 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Pollution Free Places: पॉल्यूशन फ्री हैं चंडीगढ़ के पास में स्थित ये शानदार जगहें, वीकेंड में घूम आएं

किशनगढ़ (Kishangarh)

Kishangarh

राजस्थान का किशनगढ़ एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर है।  किशनगढ़ को एक लोकप्रिय डेस्टिनेशन भी माना जाता है। साल 1611 से लेकर करीब 1948 तक ब्रिटिश के अधीन रहा किशनगढ़ को मार्बल नगरी के नाम से भी जाना जाता है।  

किशनगढ़ सिर्फ ऐतिहासिक कारणों की वजह से ही नहीं, बल्कि किशनगढ़ डम्पिंग यार्ड के लिए भी जाना जाता है। किशनगढ़ डम्पिंग यार्ड के बारे में कहा जाता है कि इसकी खूबसूरती मालदीव की तरह है। इसलिए कई लोग डम्पिंग यार्ड को राजस्थान का मालदीव भी बोलते हैं। किशनगढ़ में आप किशनगढ़ फोर्ट, फूल महल पैलेस, मोखम विलास और गोंडुलावे झील जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी- अजमेर से पुष्कर की दूरी करीब 29 किमी है।

देवमाली (Deomali, Rajasthan)

Deomali, Rajasthan

राजस्थान के ब्यावर जिले में स्थित देवमाली एक खूबसूरत और अनोखा गांव है। जी हां, इस गांव के बारे में कहा जाता है कि देश का एकमात्र ऐसा गांव है, जहां एक भी घर छत का नहीं मिलेगा। कहा जाता है कि इस गांव में सभी घर मध्ययुगीन शैली के हैं।

देवमाली के बारे में आपको यह भी बता दें कि सितंबर 2024 में इस गांव को भारत के सबसे सुंदर पर्यटक गांव का दर्जा दिया जा चुका। इस गांव के बारे में यह भी माना जाता है कि यहां एक से एक करोड़पति व्यक्ति है, पर किसी के पास पक्की छत नहीं है। देवमाली गांव में आप राजस्थानी संस्कृति और परंपरा को करीब से देख सकते हैं।

  • दूरी-अजमेर से देवमाली की दूरी करीब 61 किमी है।

टोंक, राजस्थान (Tonk, Rajasthan)

Tonk, Rajasthan

राजस्थान के जयपुर से कुछ ही दूरी पर मौजूद टोंक को एक खूबसूरत और दिलचस्प शहर माना जाता है। टोंक के बारे में कहा जाता है कि यह राजस्थान का एकमात्र ऐसा शहर है, जिस पर कभी अफगानिस्तान के पठानों का शासन था। इस शहर को 'राजस्थान का लखनऊ' के नाम से भी जाना जाता है।
टोंक, शहर को पुरानी हवेलियों और मस्जिदों के लिए प्रसिद्ध माना जाता है। यह शहर खूबसूरत वास्तुकला के लिए भी जाना जाता है। टोंक में आप सुनहरी कोठी, जामा मस्जिद और हाड़ी रानी बावड़ी जैसे ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा हाथी भाटा को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-अजमेर से टोंक की दूरी करीब 149 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Chittorgarh Travel: दिल्ली वाले चित्तौड़गढ़ के पास में स्थित इन शानदार जगहों को बना सकते हैं वीकेंड पॉइंट

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

अजमेर के आसपास में अन्य और भी कई शानदार और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप वीकेंड में एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- अजमेर से करीब 111 किमी दूर स्थित पीपाड़ सिटी, करीब 44 किमी दूर स्थित रूपनगढ़ और 71 किमी दूर स्थित जसनगर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।