डोसा की हर वैरायटी दक्षिण भारत में ही नहीं उत्तर और मध्य भारत में भी बहुत पसंद की जाती है। सुबह का नाश्ता हो या शाम की भूख लोग हेल्दी ऑप्शन में डोसा खाना पसंद करते हैं। भारत के ज्यादातर रेस्तरां में डोसा जरूर परोसी जाती है, इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बेंगलुरु के एमटीआर फूड्स ने दुनिया का सबसे बड़ा डोसा बना डाला। एमटीआर फूड्स के 75 शेफ ने दुनिया का सबसे बड़ा डोसा यानी 123 फूट का डोसा बनाया। दुनिया के सबसे बड़े डोसा ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में अपना नाम अंकित कर लिया है। तो चलिए बिना देर किए इस डोसा के बारे में थोड़ा और विस्तार से जान लें।
100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर एम एग्रीमेंट गारमेंट्स ने लोर्मन किचन इक्विपमेंट्स के साथ मिलकर 123 फीट लंबा डोसा बनाया है। दुनिया के सबसे बड़े डोसा को गिनीज बुक ने अपनी वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में शामिल किया है। इस डोसा को शेफ रेगी मैथ्यूज के नेतृत्व में 75 शेफ की टीम ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ मिलकर बनाया है। इस डोसा को बनाने के लिए शेफ की टीम ने ब्रांड के रेड राइस डोसा बैटर का उपयोग किया है। शेफ रेगी मैथ्यूज ने इस खुशखबरी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और टीम को धन्यवाद करते हुए खास नोट लिखा है (डोसा रेसिपी)।
इसे भी पढ़ें: Gulkand Gujiya Recipe in Hindi: इस होली घर पर बनाएं गुलकंद वाली गुजिया, जानें रेसिपी
शेफ रागी ने इस उपलब्धि की खुशखबरी देते हुए बताया कि यह उपलब्धि 15 मार्च, 2024 को बेंगलुरु की एमटीआर फैक्ट्री में हुई है और इस उपलब्धि की कंट्रीब्यूशन देने वाले सभी लोग और टीम को बधाई दी है। इस डोसा को बनाने की प्रोसेस सामान्य डोसा से अलग थी। इस डोसा को बनाने के लिए 123 फुट का तवा बनाया गया फिर उसे गर्म किया गया। तवा का तापमान चेक के लिए लगातार इन्फ्रारेड थर्मामीटर का उपयोग किया गया। जब तवा का तापमान सेट हो गया फिर, बैटर हॉपर की मदद से डोसा का बैटर तवा पर फैलाया गया। सभी 75 शेफ लगातार डोसा को बनाने में लगातार जुटे रहे और 110 असफलताओं के बाद 123 फीट डोसा बनाने में सफलता हासिल की है (साउथ इंडियन फूड्स)।
View this post on Instagram
123 फीट का डोसा बनाने से पहले टीम ने 16.68 मीटर (54 फीट 8.69 इंच) का डोसा बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
इसे भी पढ़ें: फटे हुए दूध से मिठाइयां नहीं बनाएं डोसा, पकोड़े और केसर पेड़ा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik, Deccan herald, ani
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।