Bahubali फिल्म के इस शूटिंग प्लेस पर हर साल जाते हैं लाखों लोग, क्या आप गए हैं?

अगर आपको झरना देखना अच्छा लगता है, तो आप बाहुबली फिल्म की शूटिंग लोकेशन पर जाने का प्लान बना सकते हैं। यहां का नजारा देखने के बाद आप खुद को तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने से रोक नहीं पाएंगे।
image

साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म बाहुबली आज भी लोगों की फेवरेट फिल्म की लिस्ट में शामिल है। फिल्म की कहानी जितनी दमदार थी, उतनी ही इसकी शूटिंग लोकेशन भी है। वैसे तो यह लोकेशन पर्यटकों की नजरों से छिपी हुई नहीं थी। लेकिन फिल्म की शूटिंग यहां होने के बाद लोगों की भारी भीड़ यहां जाने लगी। फिल्म के अधिकतर सीन केरल में शूट हुए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षक का केंद्र फिल्म में नजर आ रहा वॉटरफॉल था। फिल्म में आप प्रभास कों एक बड़ा शिवलिंग उठाकर चलते हुए आपने देखा होगा। वह एक वॉटरफॉल के आगे हैं। इस सुंदर नजारे को देखने के बाद हर कोई इस वॉटरफॉल पर जाना चाहता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको फिल्म में दिखाए गए सुंदर वॉटरफॉल के बारे में विस्तार से बताएंगे।

अथिराप्पिल्ली

bahubali was shot at athirappilly and vazhachal falls

यह झरना त्रिशूर जिले के चालकुडी तालुक में स्थित है। यह वॉटरफॉल्स समुद्र तल से लगभग 80 फीट ऊंचा और 330 फीट चौड़ा है। इसे बाहुबली जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता है। इसे केरल का सबसे बड़ा वॉटरफॉल भी कहा जाता है। इसी झरने के बाद प्रभास को हाथ में शिवलिंग के साथ चलते हुए शूट किया गया था। यह बेहद खूबसूरत और हरे-भरे क्षेत्र से घिरा हुआ है।

कैसे पहुंचे-

इस झरने के निकटतम रेलवे स्टेशन चालकुडी है। यह लगभग 30 किमी की दूरी पर है। चालकुडी से टैक्सी या बस लेकर झरने तक पहुंच सकते हैं। अगर आप कोच्चि या त्रिशूर से आ रहे हैं, तो आपको लगभग 60 से 70 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी।

अगर आप सड़क मार्ग से आ रहे हैं, तो चालाकुडी के रास्ते से होते हुए झरने तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा एज़हट्टुमुघम के रास्ते से भी यहां तक पहुंचा जा सकता है, लेकिन यहां की सड़कें थोड़ी संकरी है।

अथिराप्पिल्ली झरना फीस-

  • एंट्री फीस वयस्कों के लिए 50 रुपये है।
  • 5 से 13 वर्ष की आयु के बीच के बच्चों के लिए 10 रुपये है।
  • विदेशी नागरिक के लिए प्रवेश शुल्क 200 रुपये है।
  • कार पार्क के लिए 30 रुपये और दोपहिया वाहन के लिए 10 रुपये शुल्क है।

वजाचल वॉटरफॉल्स

bahubali was shot at athirappilly and vazhachal

यह झरना अथिरापल्ली झरने से केवल 5 किमी की दूरी पर है। इसलिए आप पहले अथिराप्पिल्ली घूम लें, इसके बाद वजाचल वॉटरफॉल्स की तरफ जाएं। शोलायर जंगलों के बीच स्थित, घने हरियाली के बीच स्थित इस झरने की खूबसूरती भी अथिराप्पिल्ली झरने की तरह ही सुंदर है। यह केरल के फेमस झरनों में से एक है।

  • लोकेशन- त्रिशूर बस स्टैंड से 32 किमी दूर है।
  • समय- हर दिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक।
  • प्रवेश शुल्क- नहीं है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, imdb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP