Dalhousie To Mcleodganj irctc tour package: आईआरसीटीसी (IRCTC) यात्रियों को घुमाने के लिए हर समय शानदार और सस्ते-सस्ते टूर पैकेज लेकर आते रहता है। कभी धार्मिक तो कभी कपल्स के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आते रहता है। कपल्स जब घूमने का प्लान बनाते हैं, तो हिमाचल प्रदेश जरूर जाना पसंद करते हैं। ऐसे में आईआरसीटीसी कपल्स के लिए महज 23 हजार में डलहौजी से लेकर मैक्लॉडगंज तक घुमाने का एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में अपने पार्टनर के साथ 7 रात और 8 दिन घूमने का शानदार और हसीन लुत्फ उठा सकती हैं। आइए आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस बेहतरीन टूर पैकेज के बारे में जानते हैं।
डलहौजी-मैक्लॉडगंज टूर पैकेज कब से शुरू हो रहा है? (Dalhousie Mcleodganj Tour Package)
- इस टूर पैकेज का नाम 'एवरग्रीन हिमाचल' है।
- डलहौजी-मैक्लॉडगंज टूर पैकेज की शुरुआत 17 जुलाई से हो रही है।
- टूर पैकेज का कोड EHR127 है।
- इस टूर पैकेज के लिए ट्रेन संख्या 12331 निर्धारित है।
- यह टूर पैकेज 17 जुलाई के बाद हर गुरुवार को है।
- डलहौजी-मैक्लॉडगंज टूर पैकेज में 7D/8N घूमने का मौका मिलेगा।
- इस शानदार टूर पैकेज की शुरुआत कोलकाता से हो रही है।
- कोलकाता के अलावा, आसनसोल, जसीडीह, किऊल, पटना और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलवे स्टेशन से ही बोर्डिंग कर सकती हैं।
टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं (Dalhousie Mcleodganj Tour Package Facility)
- डलहौजी-मैक्लॉडगंज टूर पैकेज ट्रेन में 3 एसी कोच से साथ एसी बस में सफर करने का मौका मिलेगा।
- इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट के साथ-साथ डिनर की सुविधा फ्री मिलेगी।
- टूर पैकेज में अंबाला रेलवे स्टेशन से एसी बस में डलहौजी-मैक्लॉडगंज सफर करने का मौका मिलेगा।
- डलहौजी-मैक्लॉडगंज टूर पैकेज में एसी रूम में स्टे करने का शानदार मौका मिलेगा।
- ट्रिप में डलहौजी-मैक्लॉडगंज की कई बेहतरीन जगहों के साथ धार्मिक स्थलों को भी एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा।
- ट्रिप मेंमें खजियार हिल स्टेशन भी शामिल है।
टूर पैकेज का किराया (Dalhousie Mcleodganj Tour Package Cost)
- अगर आप सेडान कार में घूमना चाहती हैं, तो दो लोगों के लिए इस ट्रिप का किराया 28,250 रुपये है।
- अगर सामान्य कार में घूमना चाहती हैं, तो दो लोगों के लिए इस ट्रिप का किराया 24,800 रुपये है।
- तीन लोग एक साथ में इस टूर पैकेज को बुक करते हैं, तो किराया 23, 750 रुपये है।
- 5 से 11 साल के बच्चे को साथ में लेकर जाना चाहती हैं, तो उसका किराया 12, 350 रुपये है।
इसे भी पढ़ें:गुरुग्राम वाले मानसून में सवाई माधोपुर के आसपास इन शानदार जगहों को बनाएं वीकेंड पॉइंट
डलहौजी-मैक्लॉडगंज टूर पैकेज कैसे बुक करें? (Dalhousie Mcleodganj Tour Package)
इस टूर पैकेज को आसानी से बुक कर सकती हैं। इसके लिए आप आईआरसीटीसी टूरिज्म.कॉम (irctc tourism.com) की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकती हैं। इसके अलावा, इस टूर पैकेज में बारे में अधिक जानकारी के लिए 8595936690, 8100829002 और 7003125135 पर कॉल भी कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz,freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों